लाइव अपडेट
बांकुड़ा के बिष्णुपुर में तृणमूल विधायक तन्मय घोष के कार्यालय
बांकुड़ा के बिष्णुपुर तृणमूल विधायक तन्मय घोष के कार्यालय, शराब दुकान समेत चावल मिल पर आयकर विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया. केंद्रीय बलों ने इलाकों को घेर कर रखा था.
ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा,'मैं निर्दोष हूं, 13 तारीख को हो जाएगा क्लियर'
'मैं निर्दोष हूँ, 13 तारीख को हो जाएगा क्लियर' राशन घोटाले में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय दावा किया. ईडी के समन भेजे जाने के सवाल पर बोले मंत्री ज्योतिप्रिय अभिषेक बनर्जी कौन हैं? हमारा नेता.
तारापीठ मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के तारापीठ मंदिर में बुधवार को सामाजिक सुरक्षा, न्याय और अधिकारिता मामलों की प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने पूजा अर्चना की. इस दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शमित कुमार दास और बीरभूम जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा के अलावे अन्य नेता और कार्यकर्ता गण मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री द्वारा तारापीठ में पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया की राज्य की मौजूद भ्रष्टाचारी तृणमूल सरकार का जल्द ही राज्य से सफाया होगा .आगामी लोकसभा चुनाव से इसकी शुरुआत हो जायेगी.
अनुब्रत के घर कालीपूजा की तैयारी शुरू
बीरभूम के बोलपुर के नीचूपट्टी स्थित जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल भले ही पशु तस्करी के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं, लेकिन उनके घर में इस बार कालीपूजा की तैयारी चल रही है. इस कालीपूजा के लिए जिला तृणमूल कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रियता देखी जा सकती है. मालूम रहे कि यह कालीपूजा अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो ने ही शुरू करायी थी.
बीरभूम में स्टोनमैन का आतंक
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पत्थर से हमला कर हत्या का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नही हुआ था की बुधवार सुबह जिले में एक और युवक का पत्थर से प्रहार कर नृशंस हत्या का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई है. जिले में एक के बाद एक हत्या को लेकर स्टोनमैन का आतंक फैलने लगा है.
बंगाल में काली पूजा से पहले घटेगा तापमान
पश्चिम बंगाल में धीरे-धीरे ठंड शुरू हो गई है. काली पूजा से पहले जिले में सर्दी ने दस्तक दे दी है . लेकिन बंगाल के लोगों की एक ही सोच है ? क्या काली पूजा पर होगी बारिश ? ठंडी हवा के प्रभाव से जिले में सर्दी का अहसास अभी से होने लगा है.अलीपुर मौसम विभाग (Alipore Meteorological Department) के अनुसार सर्दी का मिजाज काली पूजा पर भी रहेगा, अभी तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. कई बार काली पूजा को बारिश के कारण प्रभावित होना पड़ता है. लेकिन इस बार मौसम राहत देगा. मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है. हवा चल रही है अगले 24 घंटे में पारा काफी गिरेगा. ठंड बढ़ने की संभावना है.
बांकुड़ा में भाजपा नेता का फंदे से लटकता शव बरामद
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के निधिरामपुर गांव में बीजेपी कार्यकर्ता का लटकता शव मिलने से इलाके में तनाव का माहौल है. बुधवार की सुबह शुभदीप मिश्रा नाम के भाजपा कार्यकर्ता का शव उनके घर के पास एक बरगद के पेड़ से लटका हुआ पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया और उचित जांच की मांग की है. जब गंगाजलघाटी थाने की पुलिस मौके पर गई तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस तरह करीब पांच घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन चलता रहा. इसके बाद जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई तो स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई.
TMC goons have murdered Subhadeep Mishra and hung his body from a tree with his hands tied.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) November 8, 2023
Subhadeep Mishra of Bankura District was a @BJP4Bengal Candidate who contested the 2023 Panchayat Elections from the Nidhirampur 257 No. Booth; at Lotiyaboni Anchal of Gangajalghati Block… pic.twitter.com/DT09YXpJec
गरिया स्टेशन के पास भीषण आग,1 घायल
गरिया स्टेशन के पास भीषण आग की घटना सामने आई है. अवैध रूप से रसोई गैस सिलेंडर से ऑटो का ईंधन भरते समय विस्फोट हुआ है. इस दौरान 1 व्यक्ति घायल हुआ है. दमकल की 2 गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में हिली धरती . रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता.
छठ व दीपावली पर कई ट्रेनों की स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 400 के पार
छठपूजा व दीपावली को अब कुछ दिन ही बाकी रह गये हैं. जहां लोग इन त्यौहारों की तैयारी में जुटे हैं, वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश के वे लोग, जो अन्य प्रदेशों में रह रहे हैं, वे अपने गांव पहुंचने की जद्दोजहद में व्यस्त हैं. हर कोई किसी भी तरह से ट्रेन में सवार भर होने की जुगत में है. ऐसे में रेलवे टिकटों की मांग बढ़ी है, खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची आश्चर्यजनक रूप से लंबी हो गयी है.
परिवहन मंत्री ने बुलायी बैठक, श्रीरामपुर-न्यूटाउन रूट की समस्या पर हो सकती है चर्चा
पिछले दिनों श्रीरामपुर-न्यू टाउन रूट संख्या 285 को लेकर हुई समस्या के मद्देनजर परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने एक बैठक बुलायी है. परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह बैठक गुरुवार को श्रीरामपुर स्थित सर्व शिक्षा सभा के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी. बैठक में उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली परिवहन विभाग के अधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में एक बाउंसर द्वारा बसों को उठाए जाने की घटना के कारण यह बैठक बुलायी गयी है.
तृणमूल नेता व सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी ने फिर किया तलब
पूजा खत्म होने से पहले ही अभिषेक बनर्जी को ईडी ने समन भेजा था. उन्हें गुरुवार को ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा गया है. तृणमूल सूत्रों के मुताबिक अखिल भारतीय महासचिव ईडी कार्यालय जाएंगे. मालूम हो कि अभिषेक को भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए समन किया जा रहा है.