16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, किसानों को मुआवजा देने की मांग

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

गरिया-एयरपोर्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के काम के दौरान धंसान

महानगर में एयरपोर्ट को गरिया से जोड़ने के लिए मेट्रो का काम चल रहा है, लेकिन प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के दौरान कैखाली के पास सर्विस रोड का फुटपाथ आंशिक रूप से ढह गया है. इस घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत है. गौरतलब है कि जहां धंसान हुआ है, वहां आवासीय फ्लैट व एक निजी स्कूल भी है, इसलिए लोगों की चिंताएं बढ़ गयी हैं. बताया गया है कि स्कूल गेट के सामने की हालत इतनी खराब है कि अब हादसों के डर की वजह से मुख्य गेट का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता. छात्रों को दूसरे गेट से प्रवेश करना पड़ रहा है. आरोप है कि फुटपाथ तो ढहा ही, आवासीय गेट के अगले हिस्से में भी दरारें आ गयी हैं.

झाड़ग्राम में संदिग्ध परिस्थिति में छात्रा की मौत ,लटकता हुआ शव बरामद 

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना के प्रहराजपुर गांव में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसके कमरे से फंदे से लटकते हुये अवस्था में बरामद किया गया.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा का नाम सोनाली सिंह (18)है.वह रोहिणी स्थित एक स्कूल में कक्षा बारहवीं की छात्रा थी.मृतका के भाइ अमित सिंह ने सर्वप्रथम शव को कमरे में फंदे से लटकते हुये देखा था.उसने शोर मचाकर इलाके के लोगों को घटना की जानकारी दी थी.सोनाली को बेहाशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया.चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, किसानों को मुआवजा देने की मांग

तूफानी चक्रवात मिचौंग के कारण राज्य के तटवर्ती व दक्षिण बंगाल के जिलों में लगातार बारिश से इस क्षेत्र की फसल को काफी नुकसान हुआ है. इस संबंध में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस बेमौसम बारिश की वजह से राज्य के किसानों को काफी नुकसान हुआ है. राज्य में विशेष कर धान व आलू की खेती करने वाले किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, इसलिए राज्य सरकार को इन किसानों की मदद करनी चाहिए. श्री अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव डॉ हरि कृष्ण द्विवेदी को पत्र लिख कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

अगले सप्ताह पीएम से मुलाकात करने के लिये दिल्ली जा सकती है ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की 'बकाया' मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. ममता ने यह बात शनिवार को बागडोगरा एयरपोर्ट के सामने खड़े होकर कही. इससे पहले वह पिछले सितंबर में दिल्ली गई थी.17 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A की बैठक है. हालांकि गठबंधन की बैठक के बाद उन्होंने पीएम से 18 से 20 दिसंबर के बीच किसी भी दिन का समय मांगा है. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर पीएम मोदी समय दे तो बेहतर है. नहीं तो हमें जो करना होगा हम करेंगे.

मेयो रोड पर एसएलएसटी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार महिलाओं ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन

मेयो रोड पर एसएलएसटी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार महिलाओं ने सिर मुंडवाकर प्रदर्शन किया . एसएलएसटी 2016 कक्षा 9वीं से 12वीं की नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी स्कूल में भर्ती की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. ये नौकरी चाहने वाले 15 मार्च 2021 से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

अगले सप्ताह में कोलकाता समेत जिलों में गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड

पश्चिम बंगाल में सर्दी शुरू हो गई है. दक्षिण बंगाल में सुबह से ही हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार मिचौंग के बाद की बारिश (Rain) का प्रभाव कम हो गया है और जिले में ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे की मात्रा अधिक रहेगी, इसलिए बारिश की संभावना नहीं है. उत्तर-पश्चिमी हवा का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा. अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिर सकता है. अगले दो दिनों में दिन का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ जाएगा.

2016 में नियुक्ति पाये शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग का नोटिस

राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर वर्ष 2016 में एसएलएसटी, आरएलएसटी के जरिये नियुक्त हुए शिक्षकों को नोटिस दिया है. यह नोटिस स्कूलों के हेड्स के साथ बैठक करने के बाद डीआइ व एसआइ के जरिये दिया गया है. इसमें कहा गया है कि 2016 में एसएलएसटी, आरएलएसटी के जरिये नियुक्त हुए शिक्षकों, क्लर्क, ग्रुप डी व लाइब्रेरियन को हाइकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए एक घोषणा पत्र साइन करके देना होगा. ओएमआर शीट के विवाद को लेकर यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसकी जांच सीबीआइ कर रही है. अब स्कूल शिक्षा विभाग के कमिश्नर अरूप सेनगुप्ता द्वारा भेजे गये नोटिस से लगभग 25,000 शिक्षक व गैर शिक्षा कर्मी दुविधा में हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के कमिश्नर द्वारा दिये गये नोटिस पर ये शिक्षक नये सिरे से स्कूल शिक्षा विभाग को अपील कर सकते हैं, लेकिन अभी विभाग कुछ करेगा कि नहीं, इसकी कोई संभावना नहीं है.

हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, विवाहित बेटी भी पैतृक परिवार की सदस्य

कलकत्ता हाइकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि विवाहित बेटी को भी पैतृक परिवार के सदस्य के रूप में मानना होगा. इससे पहले, राज्य सरकार ने अदालत में दावा किया था कि कानून के तहत विवाहित बेटी परिवार की सदस्य नहीं है. लेकिन हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया.गौरतलब है कि बीरभूम की रहने वाली रेखा पाल के पिता की संपत्ति को राज्य सरकार ने बक्रेश्वर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित कर ली थी. इस संबंध में, रेखा पाल ने 12 अक्तूबर, 2012 को राज्य के निर्देश के अनुसार विशेष रियायती कोटा के तहत नौकरी के लिए आवेदन किया था.

आज व कल दर्जनों लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

सियालदह स्टेशन के आसपास कॉमन लाइन में ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए आज एवं कल आठ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. इस दौरान सियालदह स्टेशन पर रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस दौरान सियालदह-बनगांव के मध्य अप 33813 और डाउन 33814, सियालदह-कल्याणी सीमांत के मध्य अप 31311, 31313 और डाउन 31314, 31316, सियालदह-शांतिपुर के मध्य अप 31511 व डाउन 31514, सियालदह-हसनाबाद के मध्य अप 33513 व डाउन 33514, सियालदह-हाबरा के मध्य अप 33651 व 33653 डाउन 33652, 33654, सियालदह-डानकुनी के मध्य अप 32213, 32217 व डाउन 32214, 32218, सियालदह-बैरकपुर के मध्य अप 31213, डाउन 31214, सियालदह-दत्तपुकुर के मध्य डाउन 33612, सियालदह-राणाघाट के मध्य अप 31611, डाउन 31616, सियालदह-कृष्णानगर के मध्य अप 31817 और डाउन 31814 ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें