लाइव अपडेट
उलबेड़िया नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के घर सीबीआई का छापा
निकाय भर्ती घोटाले का जांच कर रही सीबीआई की टीम उलबेड़िया नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अर्जुन सरकार के घर छापा मार दिया. उनका घर उलबेड़िया के कुशबेड़िया इलाके में है. हालांकि श्री सरकार चार अक्तूबर से अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार सुबह केंद्रीय बल के जवानों ने उनके घर को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद सीबीआई की टीम ने घंटों तलाशी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि वर्ष 2015 में उलबेड़िया नगर पालिका में कई नियुक्तियां की गयी थीं और इसी दौरान घोटाला किये जाने का आरोप है. 70 साल के अर्जुन सरकार अभी वर्तमान में राजनीति में शामिल नहीं हैं. सीबीआइ की टीम ने उनके दो घरों में तलाशी अभियान चलाया. दूसरे घर में अर्जुन सरकार के रिश्तेदार रहते हैं.
ध्यान दें : आज पावर व ट्रैफिक ब्लॉक से ट्रेनों का विनियमन
मेसर्स डब्ल्यूबीएसईटीसीएल के 132 केवी ओवरहेड रेलवे क्रॉसिंग के कंडक्टर तार के प्रतिस्थापन के लिए पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर व वारिया स्टेशनों के बीच मंगलवार 10 अक्तूबर को दोपहर 12.55 बजे से 13.55 बजे तक एक घंटा पावर व ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इसके फलस्वरूप 03515 बर्दवान - आसनसोल पैसेंजर स्पेशल और 03518 आसनसोल - बर्दवान पैसेंजर स्पेशल को मंगलवार को रास्ते में क्रमशः 60 मिनट और 40 मिनट तक उचित रूप से नियंत्रित किया जायेगा. यह जानकारी पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है.
राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात करने पहुंचे अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी 30 लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन में दाखिल हुए. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि वह शाम 4 बजे उनसे मुलाकात करेंगे. अभिषेक ने कहा, वे 15 मिनट पहले पहुंचेंगे.
घरेलू कलह के बाद फंदे से लटका मिला युवक
बीरभूम जिले के नानूर थाना क्षेत्र के साउता ग्राम में पारिवारिक कलह के बाद एक युवक को घर के एक कमरे में फंदे से लटका मृत पाया गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को ऑटोप्सी के लिए नजदीकी बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया. मृत युवक का नाम शेख जसीम (34) बताया गया है. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.
सिक्किम बाढ़ : मृतक संख्या बढ़कर 34 हुई, वायुसेना ने फंसे हुए पर्यटकों को निकालना शुरू किया
सिक्किम को तबाह करने वाली तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद गाद और मलबे से अब तक सेना के 10 जवानों सहित 34 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 105 से अधिक लोगों की तलाश जारी है जो अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.वायु सेना ने हिमालयी राज्य सिक्किम में बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया है और फंसे हुए पर्यटकों के पहले जत्थे को लाचेन से उत्तरी सिक्किम के मंगन तक पहुंचाया है.
बंगाल में आयुष चिकित्सा के विस्तार पर जोर दे रही राज्य सरकार
पश्चिम बंगाल में आयुष चिकित्सा पद्धति के विस्तार के लिए राज्य सरकार गंभीर दिख रही है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नेशनल आयुष मिशन के तहत के वित्त वर्ष 2014 से 2023 के बीच 20716.609 लाख रुपये का अनुमोदन मिला है. इसमें से केंद्र ने 12912.915 लाख और राज्य ने 7803.694 रुपये अनुमोदित किये हैं. अनुमोदित राशि का सौ फीसदी खर्च किया गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में नेशनल आयुष मिशन के तहत कुल 11265.240 राशि का अनुमोदन मिला है. इसमें केंद्र का 6759.144 लाख और राज्य का 4506.096 लाख का योगदान रहा. ज्ञात हो कि केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से राज्य में आयुर्वेद समेत आयुष चिकित्सा पद्धति का विकास हो रहा है. बता दे कि आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, योगा, प्राकृतिक चिकित्सा और सिद्ध को संक्षिप्त में आयुष कहा जाता है. राज्य में 2014 से पहले आयुष का विस्तार इस तरह से नहीं हुआ था. राज्य में इससे पहले होमियोपैथ को लेकर लोकप्रियता देखने को मिलती थी. पर अब आयुर्वेद के विकास पर भी जोर दिया जा रहा है.
कामदुनी मामले में राज्य ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
कामदुनी पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले से राज्य में कानून-व्यवस्था बाधित हो सकती है. इसलिए राज्य ने उस फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार सुबह इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दायर की. इस मामले की सुनवाई शीर्ष अदालत की चार न्यायाधीशों की पीठ ने तत्काल आधार पर की. सुप्रीम कोर्ट ने अभी हाई कोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगाई है लेकिन कुछ आदेश जरूर दिए हैं.
अब टोकन के बदले मिलेगा पेपर टिकट
दुर्गापूजा के दौरान ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में टोकन सिस्टम खत्म कर पेपर टिकट (क्यूआर कोड के साथ) शुरू होने जा रहा है. अगले बुधवार यानी 11 अक्तूबर से सियालदह स्टेशन पर इसे प्रयोगात्मक आधार पर शुरू किया जायेगा. यदि यह परीक्षण सफल रहा, तो मौजूदा टोकन प्रणाली को धीरे-धीरे हटाकर पेपर टिकट शुरू किया जायेगा. मेट्रो प्रबंधन ने विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है. इस परीक्षण अवधि के दौरान काउंटरों से टोकन यात्रियों को दिये जायेंगे.
राज्यपाल करेंगे आज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राजभवन के बाहर धरने पर बैठे तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के सोमवार को पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के फैसले को बंगाल के लोगों की जीत करार दिया और केंद्र सरकार से ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ (मनरेगा) के तहत राज्य के बकाये के निपटान की मांग की. राजभवन के बाहर पांचवे दिन टीएमसी नेताओं का धरना जारी है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की सोमवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात निर्धारित है. राजभवन के सूत्रों के मुताबिक रविवार को कोलकाता लौटे बोस ने सोमवार शाम चार बजे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर सहमति जताई है.
बीजेपी विधायक के साथ ही राज्य में 6 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी
बीजेपी विधायक पार्थ सारथी चटर्जी का नाम नगर निगम भर्ती घोटाला में शामिल है. बीजेपी विधायक के राणाघाट स्थित घर पर सीबीआई की टीम पहुंची है. राणाघाट नॉर्थ वेस्ट में बीजेपी विधायक के घर पर तलाशी अभियान चल रहा है. राणाघाट, उलुबेरिया, डायमंड हार्बर की 6 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. डायमंड हार्बर नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन मीरा हलदर के घर पर सीबीआई की तलाशी अभियान जारी है.
राजभवन के पास जारी धरना मंच से अभिषेक ने राज्यपाल की फिर आलोचना की
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा. अभिषेक ने केंद्र सरकार की ओर से कथित तौर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का बकाया पैसा रोके जाने पर केवल भाजपा नीत केंद्र सरकार ही नहीं, बल्कि राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस की फिर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि वंचित लोगों के हितों की मांग को लेकर राजभवन के पास जारी धरना से माननीय राज्यपाल को संभवत: समस्या हो रही है. ऐसे में सवाल यह है कि जब भाजपा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता राजभवन पहुंचते हैं, तब उन्हें समस्या क्यों नहीं होती है? तृणमूल नेता ने लगातार धरना के बावजूद यहां तृणमूल प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं करने को लेकर भी राज्यपाल पर हमला बोला है.