West Bengal Breaking News : मृत के बदले जिंदा बहन का दे दिया डेथ सर्टिफिकेट, मचा हड़कंप

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | September 9, 2023 5:45 PM
an image

मुख्य बातें

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले…

लाइव अपडेट

चोरी के 15 सेलफोन के साथ दो गिरफ्तार

पूर्व बर्दवान के बर्दवान सदर थाने की पुलिस ने चोरी के 15 मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके नाम राजेश राय व बब्लू चौधरी बताये गये हैं. दोनों आरोपी लोगों के मोबाइल छीन कर भाग जाते थे. बर्दवान जिला अदालत में आरोपियों को पेश कर रिमांड में भेज दिया गया. बर्दवान बाबूर बाग समेत शहर के विभिन्न इलाकों से मोबाइल फोन छिनताई में आरोपी लिप्त रहे हैं.

ऐप के जरिये धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार

पूर्व बर्दवान के बर्दवान सदर थाने की पुलिस ने शनिवार को कालना गेट के पास से एप के जरिये धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसका नाम सोमेन साम बताया गया है. बर्दवान जिला अदालत में पेश करने पर आरोपी को रिमांड में भेज दिया गया.

मृत के बदले जिंदा बहन का दे दिया डेथ सर्टिफिकेट, मचा हड़कंप

पूर्व बर्दवान के कालना महकमा एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक महिला के मृत्यु-प्रमाण पत्र को लेकर समस्या पैदा हो गयी. डेथ सर्टिफिकेट में जिस महिला को मृत बताया गया है, वो अभी जीवित है. बताया गया है कि हुगली के धनियाखाली थाना क्षेत्र के समशपुर-दो ग्राम पंचायत के पूरब बाणपुर गांव की रुनु माझी अगस्त में अपनी बहन के घर शांतिपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में घूमने आयी थी. बहन के घर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. बहन अल्पना सरदार ने उन्हें तुरंत कालना हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. अस्पताल में दस्तावेज जमा करते समय अल्पना सरदार ने दीदी की जगह अपने दस्तावेज जमा कर दिये थे. 12 अगस्त को रुनु माझी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. रुनु माझी के करीबी रिश्तेदार शव को हुगली ले गये और 13 अगस्त को अपने स्थानीय श्मशान में दाह-संस्कार भी कर दिया.

फंड नहीं मिलने के कारण रूकी हैं रेलवे की परियोजनाएं

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर कहा है कि पश्चिम बंगाल में जमीन नहीं मिलने की वजह से कई रेलवे परियोजनाएं अटकी पड़ी हैं. केंद्रीय रेल मंत्री के पत्र के बारे में राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि सभी मामलों में जमीन की समस्या के कारण परियोजना नहीं अटकी है. कई मामलों में, केंद्र सरकार द्वारा योजनाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में फंड मुहैया नहीं कराया जा रहा है, जिसकी वजह से योजनाएं अटकी पड़ी हैं.

राज्य की नई शिक्षा नीति का गजट नोटिफिकेशन हुआ जारी

राज्य की नई शिक्षा नीति के बारे में गजट अधिसूचना प्रकाशित की गई है. शनिवार सुबह स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर प्रदेश की नई शिक्षा नीति की जानकारी अपलोड कर दी गई है.178 पेज की गाइडलाइन प्रकाशित की गई है. यह शिक्षा नीति 2035 तक शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से बनाई गई है. जैसा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कुछ प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है. गौरतलब है कि शिक्षाविदों की बनी कमेटी में सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद राज्य की नई शिक्षा नीति तैयार की जाती है.

शिक्षा मंत्री को राज्यपाल ने दी चुनौती : आधी रात का करें इंतजार, देखें क्या होता है

शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु की चेतावनी के एक दिन के भीतर ही राज्यपाल ने जवाबी चुनौती दी है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि मैंने जो किया उस पर मुझे गर्व है. आधी रात का करें इंतजार देखें क्या होता है.

कौशिकी अमावस्या के दिन रात में भी खुला रहेगा तारापीठ मंदिर

तारापीठ की महिमा सिर्फ बंगाल ही नहीं विदेश में फैली हुई है. मंदिर में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां रोजाना पूजा होती है, इसके अलावा शनिवार और मंगलवार और विशेष दिनों में यहां विशेष पूजा की जाती है. कौशिकी अमावस्या के दौरान भक्तों को ध्यान में रखते हुए मंदिर 13 और 14 अक्टूबर को पूरे दिन और रात खुला रहेगा. भक्तों के बारे में सोचते हुए कौशिकी अमावस्या के दौरान लगातार दो दिन तारापीठ में मां का मंदिर खुला रहेगा. ऐसा निर्णय मंदिर समिति ने लिया है.

10 सितंबर को डानकुनी-खड़गपुर में नहीं होगा पावर ब्लॉक

10 सितंबर रविवार को डानकुनी-खड़गपुर खंड में रोड ओवरब्रिज का निर्माण कार्य को रद्द करने की अधिसूचना रेलवे ने जारी की है. रेलवे ने बताया है कि उस दिन अब किसी भी ट्रेन को रद्द नहीं जायेगा. उक्त सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से होगा. उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को पूर्व रेलवे द्वारा विज्ञप्ति जारी कर डानकुनी-खड़गपुर खंड में रोड ओवरब्रिज पर एनएच-6 को छह लेन बनाने के संबंध में 10 सितंबर को चार घंटे के ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की जानकारी दी गयी.

धूपगुड़ी मॉडल पर लोस चुनाव कराने की पहल

हिंसा के बीच इस साल राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. पंचायत चुनाव के समाप्त होने के बाद धूपगुड़ी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ. हालांकि धूपगुड़ी में भी पंचायत चुनाव हुआ था, जिसमें व्यापक हिंसा हुई थी. लेकिन पंचायत चुनाव के बाद वहां उपचुनाव के दौरान शांति रही. इस कारण केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी काफी संतुष्ट हैं. अब चुनाव आयोग धूपगुड़ी उपचुनाव मॉडल पर ही पूरे राज्य में चुनाव करवाना चाह रहा है. इसके लिए दिल्ली से केंद्रीय चुनाव आयोग के चार अधिकारी अगले सप्ताह कोलकाता पहुंच रहे हैं. कोलकाता स्थित केंद्रीय चुनाव आयोग के राज्य दफ्तर में बैठक होगी. इस बैठक में अगले वर्ष होनेवाले लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जायेगी. इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी राज्य के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ भी चर्चा करेंगे.

आज बांधाघाट में शुभेंदु की सभा

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को उत्तर हावड़ा के बांधाघाट में शाम चार बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी प्रदेश सचिव उमेश राय ने दी. श्री राय ने बताया कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ इस सभा का आयोजन किया गया है. इस जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

सरकारी गर्ल्स स्कूलों में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे

जादवपुर यूनिवर्सिटी के मामले के बाद राज्य स्कूल शिक्षा विभाग विशेष कार्रवाई कर रहा है. इस बार राज्य में लड़कियों के स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. 100 से अधिक गर्ल्स स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो चुका है. राज्य ने पूरी प्रक्रिया अगले 15 दिनों के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया है.प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, पहले चरण में राज्य भर के 159 गर्ल्स स्कूलों में सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य में 159 गर्ल्स स्कूल के साथ-साथ 151 गर्ल्स हॉस्टल में भी सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. इसके बाद सरकार धीरे-धीरे राज्य के बाकी गर्ल्स स्कूलों में भी सीसीटीवी लगाना चाहती है. पूरी प्रक्रिया को 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जिले में स्कूलों की पहचान की है.

यात्रियों को फिर हुई परेशानी, टालीगंज से मैदान तक बंद हुई मेट्रो परिसेवा

मेट्रो यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा. टालीगंज से मैदान तक अप और डाउन मेट्रो लाइनें बंद हैं. मेट्रो सूत्रों के मुताबिक कालीघाट स्टेशन के पास तीसरी लाइन पर बिजली सप्लाई में दिक्कत आ गई थी. इसके चलते रवीन्द्र सरोबार और जतिन दास पार्क मेट्रो स्टेशनों के बीच सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बिजली बाधित रही. वर्तमान में दक्षिणेश्वर से मैदान और न्यू गरिया से टालीगंज तक मेट्रो चल रही है.

Exit mobile version