लाइव अपडेट
कोलकाता पुस्तक मेले का आगाज कल
47वां कोलकाता पुस्तक मेला गुरुवार 18 जनवरी से शुरू होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शाम चार बजे सॉल्टलेक के ‘बोईमेला’ प्रांगण में पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगी. बुक फेयर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मेले के लिए राज्य सरकार की ओर से बसों की विशेष व्यवस्था की गयी है. जिले से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए कई कदम उठाये गये हैं.
ईडी अधिकारियों पर हमले की घटना की जांच करेगी एसआइटी
कलकत्ता हाइकोर्ट ने पांच जनवरी को संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के परिसर की तलाशी के लिए गये प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) और पश्चिम बंगाल पुलिस का संयुक्त विशेष जांच दल गठित करने का बुधवार को आदेश दिया. बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में मामले की तीन चरणों में सुनवाई हुई. बुधवार शाम चार बजे शुरू हुई सुनवाई के अंतिम चरण में न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने घटना की जांच के लिए एसआइटी गठन करने का आदेश दिया. हालांकि, इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ के अधिवक्ता ने बताया कि सीबीआइ अधिकारी मामले की जांच के लिए तैयार हैं.
हाड़ोवा : तृणमूल नेता के घर के सामने बमबाजी
उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा थानांतर्गत चौहाटा ग्राम में मंगलवार की रात एक तृणमूल नेता के घर के सामने बमबाजी का मामला सामने आया है. घटना से इलाके में हड़ंक मच गया. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित तृणमूल नेता का नाम दिलीप घोष है. वह तृणमूल पार्टी के उक्त अंचल अध्यक्ष है. उनका कहना है कि वह घर में थे, देर रात अचानक उनके घर के सामने कुछ लोग पहुंचे और बाहर से ही शोर मचाते हुए बमबाजी कर फरार हो गये. कई बम फेंके गये थे. इस घटना से वह सहम गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तृणमूल के ही दो गुटों के विवाद का नतीजा है.
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली हत्या मामले की कार्रवाई पर लगाई रोक
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 2019 में संदेशखाली (Sandeshkhali) में दो व्यक्तियों की हत्या और एक अन्य के अपहरण के मामले में निचली अदालत के समक्ष कार्रवाई पर बुधवार को रोक लगा दी है. मामले में शिकायतकर्ता ने तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां को मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया था. अपहृत व्यक्ति का कंकाल लगभग दो साल बाद इलाके में एक नदी के किनारे पाया गया था. याचिकाकर्ताओं में से एक महिला मृतक की विधवा है.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा,गंगासागर में तीर्थयात्रियों से मची लूट, राज्य सरकार ने 38 करोड़ रुपये जुटाए
गंगासागर के तीर्थयात्रियों से लूटा गया है, जहाजों और नावों का किराया 344 गुना बढ़ गया है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि मेले के समय नौ रुपये का किराया 40 रुपये लिया गया था. एक झटके में 31 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने गंगासागर मेले में जहाज का किराया सामान्य समय से 76 रुपये अधिक वसूला है और इस तरह से अगर 50 लाख लोगों से किराया लिया जाए तो राज्य सरकार ने 38 करोड़ रुपये वसूले हैं.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा,गंगासागर में तीर्थयात्रियों से मची लूट, राज्य सरकार ने 38 करोड़ रुपये जुटाए
आज शाम से कोलकाता सहित कई जिलों में बारिश की संभावना
पश्चिम बंगाल में बुधवार शाम से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश (Rain) शुरू हो जायेगी. गुरुवार को बारिश का जोर और तेज होगा. अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक गणेश दास ने बताया कि बुधवार-गुरुवार को दक्षिण बंगाल में 10-15 मिमी बारिश होने की संभावना है. दक्षिण बंगाल और उत्तर बंगाल के सभी जिलों में कमोबेश बारिश होगी. हालांकि, तटीय और आसपास के जिलों में अपेक्षाकृत अधिक बारिश होगी. ऐसे में तेज हवा फिलहाल थम जाएगी परिणामस्वरूप न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ जाएगा.
Bengal Weather Forecast : आज शाम से कोलकाता सहित कई जिलों में बारिश की संभावना
तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर के सामने पुलिस ने लगाए सीसीटीवी कैमरे
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए है.
राज्य के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी
केंद्र ने राज्य सरकार के अधीन कार्यरत आइएएस व आइपीएस (IAS and IPS) अधिकारियों को अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा जमा करने का निर्देश दिया है. गत वर्ष 18 दिसंबर को केंद्र सरकार के प्रशिक्षण व कार्मिक विभाग मंत्रालय की ओर से अपर सचिव दीप्ति उमाशंकर ने राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को पत्र भेजा था. पत्र में कहा गया है कि राज्य में कार्यरत सभी आइएएस अपनी चल-अचल संपत्ति की जानकारी दें. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी आइपीएस अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा तलब किया है.
तृणमूल के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल का कवर फोटो बदला गया
पश्चिम बंगाल में हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेताओं के बीच नये-पुराने नेताओं की कार्यक्षमता को लेकर जुबानी जंग छिड़ी थी. हालांकि, मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया था कि तृणमूल के बीच नये और पुराने नेताओं को लेकर कोई मतभेद नहीं है. पार्टी में सबका स्थान है. इसी बीच, पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर कवर फोटो बदल दिया गया है. फोटो में तृणमूल सुप्रीमो बनर्जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी भी हैं.
सांसदी के बाद महुआ मोइत्रा से छिनेगा सरकारी बंगला
सांसदी के बाद महुआ मोइत्रा से छिनेगा सरकारी बंगला. केंद्र ने तृणमूल नेत्री को थमाया नोटिस. फौरन खाली करें नहीं तो जबरन निकाला जाएगा.
Mahua Moitra : केंद्र ने महुआ मोइत्रा को थमाया नोटिस,क्या अब छिन जाएगा सरकारी बंगला...
राम मंदिर उद्घाटन के दिन सद्भावना रैली के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय बलों को तैनात किया जाना चाहिए. इसके अलावा उसी दिन कोलकाता में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाए गए 'सद्भावना रैली कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया जाना चाहिए. शुभेंदु अधिकारी ने ऐसी अर्जी लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
West Bengal Breaking News Live : राम मंदिर उद्घाटन के दिन सद्भावना रैली के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी