20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breking News : तृणमूल सांसद सौगात रॉय का दावा, नारदा स्टिंग ऑपरेशन था एक जाल

West Bengal Breking News updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

मूर्तिकारों के लिए बारिश बन रही परेशानी का सबब

दुर्गापूजा को लगभग एक महीना ही बाकी है. इससे पहले, मौसम का मिजाज देख कर कुम्हारटोली के मूर्तिकारों के पसीने छूट रहे हैं. माॅनसून के कारण सूर्य आंख-मिचौली कर रहा है. नतीजा कुछ दिनों तक बदरी और बारिश की लुकाछिपी की वजह से कुम्हारटोली की व्यस्तता कुछ हद तक गायब हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा तट से सटे बंगाल की खाड़ी में चक्रवात और कम दबाव के कारण कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश शुरू हो गयी है.

भाटपाड़ा : पाटे गये तालाब की फिर से खुदाई शुरू

उत्तर 24 परगना की भाटपाड़ा नगरपालिका के 30 नंबर वार्ड के सतदलपल्ली में मंदिर के पास एक तालाब को आधे से अधिक पाटे जाने की घटना के बाद बैरकपुर एक नंबर ब्लॉक के बीएलआरओ दीपंकर राय के निर्देश पर फिर से उसे पुनर्जीवित करने के लिए खुदाई का काम शुरू किया गया है. मालूम रहे कि गत मंगलवार को ही अधिकारी ने घटनास्थल का दौर कर पार्षद को तालाब को पुनर्जीवित करने का निर्देश दिया था. तीन दिनों के अंदर काम करने को कहा गया था, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय पार्षद समर पाठक ने कहा कि बीएलआरओ के निर्देशानुसार काम शुरू किया गया है. जेसीबी से खुदाई चल रही है. शनिवार सुबह से ही काम शुरू किया गया है.

कोलकाता नगर निगम में हंगामा,सत्र के दौरान तृणमूल व बीजेपी पार्षदों में मारपीट

कोलकाता नगर निगम में हंगामा . सत्र के दौरान तृणमूल व बीजेपी पार्षदों में मार -पीट की घटना सामने आई है.

बंगाल में इस्पात कारखाना शुरू करेंगे सौरभ गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी में जल्द ही एक इस्पात कारखाना शुरू करेंगे. सौरभ गांगुली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्पेन और दुबई की 12 दिवसीय यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

श्यामनगर : गंजी कारखाने में लगी आग

उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड में श्यामनगर के आदर्शपाड़ा इलाके में रात एक गंजी कारखाने में आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि आग की घटना में उक्त कारखाने के काफी सामान और मशीन जल गये. कारखाने के मालिक विनोद चंद्र दास ने बताया कि उनके घर में ही उनका गंजी का कारखाना है. उनका कहना है कि काफी कीमती मशीन और बड़े पैमाने पर गंजी के कपड़े थे, जो सब जल गये हैं. लगभग 15 से 16 लाख का नुकसान हुआ है.

आसनसोल मंडल चंद्र मोहन मिश्र को स्मार्ट पुलिसिंग अवाॅर्ड

आसनसोल मंडल में 2022 में अंडाल में अपराध नियंत्रण और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग अवाॅर्ड से चंद्रमोहन मिश्र को सम्मानित किया गया है. चंद्र मोहन मिश्र वर्तमान में लखनऊ मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के पद पर पदस्थापित हैं. 2022 के दौरान श्री मिश्र आसनसोल मंडल में वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के पद पर कार्यरत थे.

बीरभूम में शव मिलने से इलाके में सनसनी

बीरभूम में एक व्यक्ति का गला कटा अवस्था में रास्ते के किनारे से एक शव के मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर जांच  पड़ताल ने जुट गई है. यह घटना बीरभूम जिले के लाभपुर थाना इलाके के धुआं डांगा और श्रीकृष्णपुर गांव के मध्य की है.

तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से एक बार फिर मांगी मंजूरी

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली निधि को कथित तौर पर रोकने के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन जगहों पर अक्टूबर की शुरुआत में प्रदर्शन करने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस को फिर से नया पत्र लिखा है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के 50,000 मनरेगा श्रमिकों के लिए 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक राम लीला मैदान में रहने की व्यवस्था करने की अनुमति मांगी है. ताकि वहां से वह दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर सकें.

कल्याणी -माझेरहाट लोकल पटरी से उतरी

डाउन कल्याणी-मझेरहाट लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने से पहले ही पटरी से उतर गई. हालांकि, ट्रेन अभी भी रुकी हुई है. सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर जा रहे हैं. घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे का मानना ​​है कि ट्रेन की स्पीड कम होने से बड़े हादसे टल गया.

तृणमूल सांसद सौगात रॉय का दावा, नारदा स्टिंग ऑपरेशन था एक जाल

तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने दावा किया है कि नारदा स्टिंग ऑपरेशन एक जाल था.  विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी की साजिश की थ्योरी राज्य में सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ सांसदों के स्वर में सुनाई दी. तृणमूल सांसद का कहना है कि साजिश की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें