11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल उपचुनाव 2021: राज्य की चार विधानसभा सीटों पर थमा प्रचार का शोर, 30 को वोट

West Bengal By Polls 2021: चारों विधानसभा सीटों पर केंद्रीय बलों की 92 कंपनियां तैनात की जायेंगी. चुनाव परिणाम दो नवंबर को घोषित होगा.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के 72 घंटे पहले बुधवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. दक्षिण 24 परगना की गोसाबा, उत्तर 24 परगना की खड़दह, नदिया की शांतिपुर एवं कूचबिहार की दीनहाटा सीट पर होनेवाले उपचुनाव के लिए तृणमूल, भाजपा सहित अन्य पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव कराने का ऐलान किया है. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती होगी. चारों विधानसभा सीटों पर केंद्रीय बलों की 92 कंपनियां तैनात की जायेंगी. चुनाव परिणाम दो नवंबर को घोषित होगा.

केंद्रीय बल के जवानों में सीआरपीएफ के अलावा बीएसएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के जवान भी मौजूद रहेंगे. वे उपचुनाव की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती की जायेगी. साथ ही मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन किया जायेगा.

Also Read: बंगाल उपचुनाव: ममता की जीत के बाद कोलकाता की सड़कों पर ऐसे मना जश्न

विधानसभा चुनाव में पराजय का सामना करने वाली भाजपा के लिए यह उपचुनाव चुनौतीपूर्ण होगा. उसके कई विधायकों ने पार्टी छोड़ी है. दूसरी ओर, भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में तृणमूल को जीत हासिल हुई है.

इसलिए हो रहे हैं उपचुनाव

मार्च-अप्रैल में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही खड़दह विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार काजल सिन्हा का निधन हो गया था. इससे यह सीट खाली हुई थी. दूसरी तरफ, भाजपा के दो सांसदों जगन्नाथ सरकार व निशीथ प्रमाणिक ने चुनाव जीतने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. शांतिपुर व दीनहाटा निर्वाचन क्षेत्र इस कारण खाली हो गया था. वहीं, गोसाबा में तृणमूल विधायक जयंत नस्कर का निधन होने से सीट खाली थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें