profilePicture

West Bengal : नींद में डाली खलल तो केयर टेकर ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बुजुर्ग महिला का परिवार सदमे में है. उन्होंने पुलिस से संपर्क किया है. केयर टेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद आरोपी केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Shinki Singh | September 23, 2023 2:49 PM
an image

पश्चिम बंगाल के बागुईआटी में एक दर्दनाक घटना घटी है. बागुईआटी में वृद्ध महिला की मौत के मामले सामने आया है. जहां पर केयर टेकर ने नींद में खलल डालने की वजह से वृद्ध महिला काे पीट कर उसकी हत्या कर दीं. गौरतलब है कि वृद्धा काफी समय से बीमार थी. वृद्धा के परिवार ने उसकी देखभाल के लिए घर पर एक केयर टेकर रखी थी. रात में नींद खराब होने पर केयर टेकर पर वृद्धा की पिटाई करने का आरोप है. पिटाई का नजारा घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बुजुर्ग महिला के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद आरोपी केयर टेकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शनिवार को सामने आई है.

राहुल गाँधी से मुलाकात पर आसनसोल रेल्वे स्टेशन के कुलियों ने मनाया जश्न | Prabhat Khabar
70 साल की महिला काफी समय से थी बीमार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 70 साल की महिला काफी समय से बीमार थी और वह बिस्तर पर पड़ी हुई थी. उनके परिवार ने वृद्ध महिला की देखभाल के लिए एक केयर टेकर को काम पर रखा था. जिस कमरे में बुजुर्ग महिला रहती थी वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. वृद्धा की मौत के बाद उसके परिजनों ने 19 सितंबर को सीसीटीवी फुटेज की जांच की. तभी उनके सामने केयर टेकर की सारी हरकतें सामने आई.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1, न्यूटाउन में विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल खोलेगा लुलु ग्रुप
बुजुर्ग महिला का परिवार सदमे में

सीसीटीवी फुटेज में बुजुर्ग महिला बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही है. सामने टीवी चल रहा है. केयर टेकर कमरे के एक कोने में फर्श पर लेटी हुई थी. अचानक केयर टेकर बुजुर्ग महिला चेहरे पर वार कर दिया. कभी बुढ़िया का चेहरा पकड़ते हुए नजर आ रही है. ऐसा खौफनाक मंजर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बुजुर्ग महिला का परिवार सदमे में है. उन्होंने पुलिस से संपर्क किया है. केयर टेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद आरोपी केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नींद में खलल के चलते केयर टेकर ने वृद्धा की पिटाई कर दी और उसकी मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version