West Bengal: अनुब्रत मंडल के बोलपुर शिवशंभु राइस मिल पर सीबीआई का छापा
गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के बोलपुर के बांधगोड़ा स्थित शिवशंभु राइस मिल पर सोमवार सुबह सीबीआई ने छापामारी अभियान चलाया है. सीबीआई ने अनुब्रत मंडल के यह दूसरी राइस मिल पर आज छापा मारा गया है.
Kolkata News: गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के बोलपुर के बांधगोड़ा स्थित शिवशंभु राइस मिल पर सोमवार सुबह सीबीआई ने छापामारी अभियान चलाया है. सीबीआई ने अनुव्रत मंडल के यह दूसरी राइस मिल पर आज छापा चलाया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के 4 अधिकारियों ने आज सुबह सात बजे बीरभूम के बोलपुर में शिवशंभू राइस मिल पर पहुंच कर तलाशी शुरू कर दिया.
मैनेजर और सुरक्षा गार्डों से पूछताछ जारी
अनुव्रत मंडल की बहन, दामाद और भांजा राजा घोष इस राइस मिल के पार्टनर है. सीबीआई अधिकारियों के साथ एफसीआई के दो अधिकारी भी साथ में मौजूद हैं. राइस मिल की तलाशी शुरू हो गई है. मैनेजर और सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की जा रही है.इससे पहले 19 अगस्त को जन्माष्टमी की सुबह सीबीआई की टीम ने अनुव्रत मंडल के भोले बम राइस मिल पर छापा मारा था. गाय तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल से पूछताछ के बाद यह मामला सीबीआई की नजर में आया था. इस दिन केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी यहां पहुंचे. हालांकि आरोप है कि शुरुआत में सीबीआई को बाधाओं का सामना करना पड़ा.लेकिन बाद में राइस मिल का गेट खोल दिया गया.
सीबीआई को मिले कई दस्तावेज
सीबीआई की टीम राइस मिल के कार्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों का गंभीरता के साथ जांच पड़ताल कर रही है. यहां भी कई दस्तावेज सीबीआई को मिले हैं .सीबीआई के अधिकारी उन दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. साथ ही साथ राइस मिल में मौजूद ऑफिस के कर्मचारियों तथा श्रमिकों से भी बातचीत कर रहे हैं. बताया जाता है कि रविवार को सीबीआई की एक टीम अनुव्रत मंडल तथा उनकी पुत्री के खास बोलपुर कालिकापुर निवासी विद्युत वरण गायन के घर पर छापामारी अभियान चलाया था. आज तीसरे दिन सीबीआई की टीम फिर एक राइस मिल पर छापामारी अभियान चलाया.
11 अगस्त को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि 11 अगस्त को सीबीआई ने अनुव्रत मंडल को गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था. 20 अगस्त तक उन्हें रिमांड पर रखा था .पुनः उन्हें इसी दिन आसनसोल की विशेष अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उन्हें सीबीआई के आवेदन के बाद 4 दिन का रिमांड दिया है. आगामी 24 अगस्त तक अनुब्रत मंडल सीबीआई की हिरासत में है. इस बीच सीबीआई अनुब्रत मंडल से संबंधित कई दस्तावेज और तथ्यों को खंगालने में जुटी हुई है. यही कारण है कि एक के बाद एक अनुव्रत मंडल के कारोबार से जुड़े संस्थाओं में सीबीआई जांच पड़ताल हेतु छापामारी अभियान चला रही है. अभी तक सीबीआई ने अनुव्रत के रिश्तेदारों के अकाउंट से करीब 17 करोड़ रुपए जब्त किया है. इस बीच कई कारों के संबंध में भी जानकारी मिली है. वही अनुबत के खिलाफ जबरन कार तथा नगदी उगाही का भी आरोप जिले के दो व्यवसायियों ने लगाए हैं.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी