ममता बनर्जी बोलीं, विश्व भारती विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष समारोह शैक्षणिक नहीं, राजनीतिक कार्यक्रम था
विश्व भारती यूनिवर्सिटी के 100वें स्थापना दिवस पर शैक्षणिक नहीं, राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने जो भाषण दिया, इसे देखकर ऐसा लगता है कि वह भाजपा का कार्यक्रम था और वह किसी राजनीतिक पार्टी को संबोधित कर रहे थे. ये आरोप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगाये हैं.
कोलकाता (अमर शक्ति प्रसाद) : विश्व भारती यूनिवर्सिटी के 100वें स्थापना दिवस पर शैक्षणिक नहीं, राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने जो भाषण दिया, इसे देखकर ऐसा लगता है कि वह भाजपा का कार्यक्रम था और वह किसी राजनीतिक पार्टी को संबोधित कर रहे थे. ये आरोप पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगाये हैं.
गुरुवार को राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विश्व भारती यूनिवर्सिटी की अपनी गरिमा है, जिसे कम किया जा रहा है. यह दुर्भाग्यजनक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया, इससे लगता है कि वह कोई राजनीतिक कार्यक्रम था.
साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व भारती विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाला पौष मेला पूरी दुनिया में विख्यात है. इस बार पौष मेला को भी बंद कर दिया गया है. बसंत उत्सव होगा या नहीं, इसे लेकर भी संशय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व भारती की ऐतिहासिक गरिमा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Also Read: पश्चिम बंगाल में वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, आलाकमान ने दी गठबंधन को मंजूरी, अधीर रंजन ने किया ट्वीट
कार्यक्रम के लिए नहीं मिला आमंत्रण : ममता
विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई. इस बार में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए किसी ने निमंत्रण नहीं भेजा था, और न ही किसी का फोन आया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आयीं थीं, उस समय उनको आमंत्रण दिया गया था. इस बार शताब्दी कार्यक्रम के लिए उनको कोई आमंत्रण नहीं मिला.
Also Read: सिलीगुड़ी में पुलिस ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या : प्रह्लाद पटेल
वहीं, विश्व भारती प्रबंधन का दावा है कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर भाजपा ने इस पर सवाल भी उठाये हैं. उसका कहना है कि विश्वविद्यालय की कुलपति की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था.
Posted By : Mithilesh Jha