Loading election data...

VIDEO: मंच पर थिरकने लगीं ममता बनर्जी, लोगों ने कहा, वोट के लिए इनसे कुछ भी करवा लो…

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी गुरुवार को मंच पर महिलाओं एवं अन्य कलाकारों के साथ नाचने लगीं. इस पर लोगों ने कहा कि वोट के लिए इनसे कुछ भी करवा लो. मौका था राजधानी कोलकाता में बांग्ला संगीत मेला 2020 के उद्घाटन का. आदिवासी महिला कलाकार के साथ ममता बनर्जी खड़ी हुईं, तो मंच पर मौजूद अन्य अतिथि भी खड़े हो गये. फिर सब मिलकर ममता बनर्जी के साथ नाचने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 3:38 PM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी गुरुवार को मंच पर महिलाओं एवं अन्य कलाकारों के साथ नाचने लगीं. इस पर लोगों ने कहा कि वोट के लिए इनसे कुछ भी करवा लो. मौका था राजधानी कोलकाता में बांग्ला संगीत मेला 2020 के उद्घाटन का. आदिवासी महिला कलाकार के साथ ममता बनर्जी खड़ी हुईं, तो मंच पर मौजूद अन्य अतिथि भी खड़े हो गये. फिर सब मिलकर ममता बनर्जी के साथ नाचने लगे.

न्यूज एजेंसी एएनआइ ने 28 सेकेंड का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, तो लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी. एक नेटिजेन ने लिखा, ‘प्रभु देवा कहीं कांप रहा होगा.’ किसी ने लिखा, ‘वर्ष 2021 के चुनाव के बाद आपके गुणों में इजाफा हो जायेगा. पेंटर, कवयित्री और अभद्र भाषा के बाद अब आपके नाम के आगे कोरियोग्राफर भी जुड़ जायेगा.’

एक महिला ने लिखा, ‘गिरने के लिए ये क्या कर रही हैं? वोट के लिए कुछ भी करोगे, जो आता भी नहीं.’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘वोट के लिए कुछ भी करवा लो, सब करेंगे.’ एक नेटिजेन ने कहा, ‘मोदी से नचनिया हार जाते हैं.’ एक सोशल मीडिया यूजर ने एएनआइ के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया में कम्प्यूटर पर गंभीरता से काम करते अमित शाह का एक फोटो शेयर किया. इसके साथ लिखा, ‘इसको देखने के बाद से मोटा भाई और उनकी टीम शॉक मोड में है.’

Also Read: Suvendu Adhikari News: तृणमूल के शक्ति प्रदर्शन के बाद शुभेंदु ने भरी हुंकार, बोले, ये तो सिर्फ ट्रेलर है, फिल्म अभी बाकी है…

अगली प्रतिक्रिया में किसी ने लिखा, ‘ममता बनर्जी से बेहतर नाचते हैं सन्नी देओल.’ इसके ठीक पहले शिव सेना के नेता और सामना के संपादक संजय राउत की तस्वीर के साथ इन शब्दों में रियैक्शन आया, ‘अगला डांसर शिव सेना से ही होगा.’ एक महिला ने लिखा, ‘कुछ दिन पहले मुझसे किसी ने कहा था कि मोदी जी ने ममता को नचा दिया है, वह हिल गयी हैं. हम इसे सद्य: देख रहे हैं.’


असेंबली में सरकार बचाने के लिए नाचना पड़ेगा

अमित शाह की तस्वीर के साथ एक और प्रतिक्रिया आयी. इसमें लिखा गया, ‘अभी स्टेज पे डांस चालू है, फिर असेंबली में सरकार बचाने के लिए नाचना पड़ेगा.’ मामला यहीं नहीं थमा. एक व्यक्ति ने कहा कि आदिवासी हाथों में हाथ डालकर नाचते हैं. ममता बनर्जी आदिवासी महिला के बगल में थी, लेकिन उन्होंने एक बार भी उसका हाथ नहीं पकड़ा. नाचने की बजाय वह बेकार के जिम एक्सरसाइज कर रहीं थीं.’

Also Read: ममता बनर्जी बोलीं, विश्व भारती विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष समारोह शैक्षणिक नहीं, राजनीतिक कार्यक्रम था
ममता का डांस देख बचपन की यादों में खोये लोग

स्टेज पर ममता बनर्जी का डांस देखकर कई लोगों को अपने बचपन की याद आ गयी. उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में ऐसा कहा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जिस तरह से नाच रहीं थीं, हम बचपन में इस तरह से पीटी किया करते थे. वहीं, एक व्यक्ति ने कहा कि हर दिन देश के अलग-अलग कोने में बने मैदानों में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं इसी तरह से व्यायाम करती पायी जाती हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version