पश्चिम बंगाल: देसी बम को गेंद समझकर खेल रहे थे बच्चे, विस्फोट में पांच घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल बच्चों को आनन फानन में बेनियाग्रम अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का इलाज किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिंदा बचे बम को नष्ट किया. घायल बच्चों के परिजनों में बताया कि हर दिन की तरह कुछ बच्चे लीची के बगीचे में खेल रहे थे.
कोलकाता: मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र के समेशपुर गांव के लीची बागान में बम विस्फोट होने से 5 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों का इलाज बेनियाग्राम अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
लीची बागान में खेल रहे थे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार समेशपुर गांव के लीची बागान में कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान कचरे के ढेर में दर्जनभर सुतली बम रखा हुआ था. बच्चों ने रस्सी का फुटबॉल समझ कर खेलना शुरू किया. इसी दौरान बम विस्फोट कर गया. जिससे 5 बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों में मिथुन शेख, रफीक शेख, अरमान शेख, आरियान शेख और राजिज शेख शामिल हैं.
फुटबॉल समझ खेल रहे थे बच्चे
घायल बच्चों को आनन फानन में बेनियाग्रम अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का इलाज किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिंदा बचे बम को नष्ट किया. घायल बच्चों के परिजनों में बताया कि हर दिन की तरह कुछ बच्चे लीची के बगीचे में खेल रहे थे, तभी बच्चों ने बगीचे में फुटबॉल की तरह कुछ बम देखा और उसे बॉल समझकर खेलने लगे. इस दौरान अचानक बम फटने से 5 बच्चे जख्मी हो गए हैं. बेनीयग्राम प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.
Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में पूर्व बर्दवान जिले से 747 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित