19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चिट फंड घोटाला : दक्षिण कोलकाता के रानीकुटीर में झुनझुनवाला आवास सहित कई ठिकानों पर रेड

दो दिनों से केंद्रीय जांच एजेंसी ने चिटफंड मामलों में राज्य के विभिन्न इलाकों में गतिविधियां शुरू कर दीं. सीबीआई अधिकारियों ने रविवार सुबह बीजपुर तृणमूल विधायक सुबोध अधिकारी के हालीशहर स्थित घर पर छापेमारी की थी.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने दक्षिण कोलकाता के झुनझुनवाला आवास सहित सोदपुर, बागुईहाटी में कई ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसियों ने सुबह से ही इन दोनों जगहों पर पूरी गोपनीयता बरतते हुए छापेमारी शुरू कर दी थी. सोदपुर में सुब्रत मालाकार के घर ईडी ने छापेमारी की थी. जांच एजेंसी ने बैंक कर्मचारियों के साथ सुब्रत के घर पर छापेमारी की.

दो दिनों पहले से ही केंद्रीय जांच एजेंसी की गतिविधियां जारी थी

बता दें कि पिछले दो दिनों से केंद्रीय जांच एजेंसी ने चिटफंड मामलों में राज्य के विभिन्न इलाकों में गतिविधियां शुरू कर दीं. सीबीआई अधिकारियों ने रविवार सुबह बीजपुर तृणमूल विधायक सुबोध अधिकारी के हालीशहर स्थित घर पर छापेमारी की थी. जांचकर्ताओं ने कोलकाता के पाइकपाड़ा में सुबोध अधिकारी के फ्लैट की भी तलाशी ली थी.

Also Read: सारदा चिट-फंड घोटाला: विशेष अदालत ने राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

सीबीआई ने विधायक सुबोध अधिकारी के घर की ली थी तलाशी

सीबीआई ने रविवार को लेकटाउन के पास दक्षिणानी और बीटी रोड पर फ्लैटों की भी तलाशी ली थी. विधायक सुबोध अधिकारी के भाई और कांचरापाड़ा नगर पालिका के मेयर कमल अधिकारी के घर की भी तलाशी ली गयी थी. इससे पहले चिटफंड मामले में हालीशहर के चेयरमैन और तृणमूल नेता राजू साहनी के घर से करीब 80 लाख रुपये नकद बरामद किये गये थे.

कोलकाता और सोदपुर में जांच एजेंसियों की दबिश

इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सूत्रों का दावा है कि इसी आधार पर सुबोध अधिकारी के घर तलाशी अभियान चलाया गया था. इस सिलसिले में सोमवार को कोलकाता और सोदपुर क्षेत्र में दो केंद्रीय जांच एजेंसियों के ऑपरेशन से हलचल पैदा कर दी है.

रात भर विधायक के उप सहायक से होती रही पूछताछ

सीबीआई ने हालीशहर के चेयरमैन राजू साहनी के घर से लाखों रुपये बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पाइकपाड़ा में सुबोध अधिकारी के फ्लैट की लगातार तलाशी ली गयी थी. इसके बाद जांच अधिकारी सुबोध अधिकारी के डिप्टी और सुरक्षा गार्ड को सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले आये थे. कुछ पूछताछ के बाद दोनों सुरक्षा गार्डों को छोड़ दिया गया, लेकिन उप सहायक रविंदर सिंह को रात भर वहीं रखा गया. पूछताछ सोमवार सुबह तक चलती रही.

Also Read: सारधा चिट फंड घोटाला : TMC के राज्यसभा सांसद रहे कुणाल घोष की जान को खतरा

रानीकुठीर आवास में भी ली तलाशी

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के अधिकारियों ने बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए रविंदर से रात भर पूछताछ की. साथ ही राजू साहनी के संबंध में सुबोध अधिकारी से गुप्तचरों को प्राप्त सूचना का सत्यापन किया जा रहा है. सीबीआई की एक बड़ी टीम रविंदर सिंह के साथ सुबह करीब 6:54 बजे सीजीओ से रवाना हुई. फिर वे रानीकुठीर के आवास पहुंचे और तलाशी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें