बंगाल चुनाव 2021: BJP की परिवर्तन यात्रा गुजरने के बाद रास्ते का TMC ने वेद मंत्र व गंगा जल से किया शुद्धिकरण
Bengal Chunav 2021: दुर्गापुर नगर निगम के 9 नंबर वार्ड में महिला तृणमूल (TMC) कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार सुबह डीवीसी मोड़ कालीबाड़ी से पूजा अर्चना करते हुए जिन रास्तों से भाजपा का परिवर्तन रथ (BJP Parivartan Yatra) गया था, उस रास्ते को शुद्ध किया गया.
दुर्गापुर (निमाई दास) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का परिवर्तन रथ जिस रास्ते से गुजरा था, उस रास्ते का रविवार को शुद्धिकरण किया गया. महिला तृणमूल कांग्रेस की नेता और कार्यकर्ताओं ने वेद मंत्र पढ़कर एवं सड़क पर गंगा जल छिड़कर रास्ते का शुद्धिकरण किया.
मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सटे दुर्गापुर का है. दुर्गापुर नगर निगम के 9 नंबर वार्ड में महिला तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार सुबह डीवीसी मोड़ कालीबाड़ी से पूजा अर्चना करते हुए जिन रास्तों से भाजपा का परिवर्तन रथ गया था, उस रास्ते को शुद्ध किया गया.
महिला तृणमूल कर्मियों ने पार्षद तथा पूर्व चेयरमैन रीना चौधरी, पूर्व पार्षद पल्लव रंजन नाग के नेतृत्व में पुजारी द्वारा वेद मंत्र के साथ गंगा जल से उस रास्ते को शुद्ध किया गया. इस दौरान ढाक-ढोल के साथ कुछ महिलाएं झाड़ू लेकर रास्ता को साफ कर रही थी.
पल्लव रंजन नाग ने बताया कि भाजपा की ओर से निकाली गयी परिवर्तन यात्रा की वजह से पूरा इलाका दूषित हो गया है. बाहर से लोगों को लाकर यहां रथ यात्रा निकाली गयी. इसलिए उस रास्ते का शुद्धिकरण किया जा रहा है, जहां से बाहरी लोगों को लेकर रथ शनिवार को गुजरा था.
नौ नंबर वार्ड में जिस रास्ते से परिवर्तन यात्रा गुजरी, उस रास्ते को ही गंगा जल छिड़कर और झाड़ू लगाकर शुद्ध किया गया. कहा गया कि भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उद्देश्य बंगाल को अशांत करना है. ये लोग कल-कारखानों के साथ-साथ रेल और सेल जैसे सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में दे देना चाहते हैं.
Also Read: BJP नेता पामेला गोस्वामी मामले में नया ट्विस्ट, पिता ने बताया ड्रग एडिक्ट, कोलकाता पुलिस के इस दावे में कितना है दम?
बंगाल की जनता देगी बीजेपी को जवाब : तृणमूल
तृणमूल नेताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की तमाम संपत्ति अडाणी और अंबानी जैसे बड़े कॉर्पोरेट घरानों को दे देना चाहती है. यदि बंगाल में भाजपा की सरकार बन गयी, तो राज्य और देश के अमीर लोग और अमीर हो जायेंगे, जबकि गरीब और गरीब होते चले जायेंगे. बंगाल की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी.
Posted By : Mithilesh Jha