Bengal News in hindi : पश्चिम बंगाल में चुनाव की घोषणा हो गई है, ऐसे में अब कैंडिडेट को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि टीएमसी मार्च के पहले हफ्ते में कैंडिडेट का एलान कर सकती है. पार्टी में इसके लिए जोर शोर से तैयारी भी चल रही है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी इस बार युवा और नए चेहरे को मौका दे सकती है. वहीं टॉलीवुड अभिनेत्री सैनी घोष और क्रिकेटर मनोज तिवारी भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार ममता बनर्जी (mamata banerjee) की पार्टी टीएमसी टॉलीवुड से आए अभिनेता और अभिनेत्रियों को मैदान में उतार सकती है. वहीं पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी (manoj tiwari) को भी विधानसभा का टिकट मिल सकता है. बताया जा रहा है कि सैनी घोष के आलावा सुदेशना रॉय, निर्देशक राज चक्रवर्ती, अभिनेता कंचन मल्लिक को भी टिकट मिल सकता है.
बताते चलें कि सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन को लेकर नये-नये तरीके अपना रही है. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन के लिए नया तरीका अपनाया है. यदि कोई व्यक्ति यदि तृणमूल की तरफ से चुनाव में लड़ना चाहता है, तो वह पार्टी मुख्यालय तृणमूल भवन में लगाये गये ड्राॅप बॉक्स में अपना बायोडाटा डाल सकता है. आवेदन करनेवालों की सूची सीधे पार्टी प्रमुख तक जायेगी, वह ही तय करेंगी कि किस आवेदनकर्ता को पार्टी मौका देगी. इधर, तृणमूल नेतृत्व ने पहले ही साफ कर दिया है कि अब नेताओं के पांच वर्षों के कार्यों की रिपोर्ट कार्ड देख कर ही उन्हें टिकट दिये जायेंगे.
बीजेपी के लिए भी राह नहीं है आसान- राज्य में तृणमूल कांग्रेस को जमकर टक्कर देनेवाली भाजपा के लिए भी उम्मीदवारों का चयन आसान नहीं माना जा रहा है. इसकी वजह यह भी है कि तृणमूल के कई दिग्गज नेता अपनी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. अटकलें यह भी हैं कि उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी को अंदरूनी कलह का सामना पड़ सकता है
Posted By : Avinish kumar mishra