कोलकाता : बंगाल में सियासी पारा चढ़ चुका है. कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी ने पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध जताया था.वो इलेक्ट्रिक स्कूटर से नवान्न पहुंची थी और स्कूटर पर सवार ममता बनर्जी ने गले में तख्ती टांग रखी थी जिसपर पेट्रोल – डीजल के दाम में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखे थे.उन्होंने जिस तरह से विरोध जताया था वह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था. टीएमसी के बाद अब वाम, कांग्रेस और आइएसएफ की गठबंधन पार्टी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के प्रतिवाद में सड़क पर उतरने वाली है.
ऐसा पहली बार होगा जब तीनों की गठबंधन पार्टी एक साथ विरोध प्रदर्शन करेगी. इस विरोध प्रदर्शन में आइएसएफ के प्रमुख अब्बास सिद्दीकी ‘पीरजादा’ भी शामिल होंगे. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि ब्रिगेड में सीट को लेकर अधीर और अब्बास में मन मुटाव देखा गया था और अब कयास लगाये जा रहे है कि फिर से अब्बास और अधीर इस प्रतिवाद रैली के माध्यम से आमने-सामने आयेंगे.
Also Read: टिकट नहीं मिलने से दिनेश बजाज नाराज, TMC छोड़ BJP में हो सकते हैं शामिल
हम आपको यहां बता दे कि शुक्रवार को कैंडिडेट्स की आंशिक लिस्ट के जारी होने के दौरान अब्बास सिद्दीकी मौजूद नहीं थे. हालांकि लिस्ट जारी करने के दौरान वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा था कि गठबंधन की सभी पार्टी एक साथ पेट्रोल के कीमतों के विरोध में शनिवार को सड़क पर उतरेगी. उन्होंने बताया कि दिन ब दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है.
अभी तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ डाले हैं. घरेलू गैस की कीमतों में भी वृद्धि हुई है. इस बाबत प्रतिवाद किया जायेगा. इसके लिए शनिवार को अपराह्न 3 बजे इंटाली से महाजाति सदन तक विरोध रैली निकाली जायेगी. मालूम हो कि अब वाम, कांग्रेस और आइएसएफ के बीच सीट के बंटवारे को लेकर सुलह हो गयी है.
आंशिक तालिका जारी करने के दौरान किन- किन विधानसभा सीट पर वाम, कांग्रेस और आइएसएफ की गठबंधन की पार्टी खड़ी होगी, उसका भी ऐलान किया गया था. अभी पहले और दूसरी दफा के वोट के लिए फिलहाल 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गयी है. हालांकि जिन सीटों पर कांग्रेस और आइएसएफ अपने – अपने उम्मीदवार उतारंगे, इसके लिए भी कांग्रेस और आइएसएफ अपनी – अपनी तरफ से घोषणा करेंगे.
Also Read: West Bengal Election 2021 : TMC ने टिकट काटा तो विधायकों के समर्थक सड़क पर उतरे, किया हंगामा
Posted by : Babita Mali