कोलकाताः पश्चिम बंगाल की अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) ने उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिला के निलंबित एसपी देवाशीष धर को समन जारी किया है. बंगाल सीआइडी ने निलंबित एसपी श्री धर को 18 जून को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. समन में कहा गया है कि शीतलकुची में हुई फायरिंग के सिलसिले में उनसे पूछताछ की जायेगी.
शीतलकुची में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान केंद्रीय बलों के जवानों ने फायरिंग की थी, जिसमें कम से कम 4 मतदाताओं की मौत हो गयी थी. कथित तौर पर ये सभी सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे. इसके लिए मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनकी पूरी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.
West Bengal CID summons suspended Coochbehar SP Debasish Dhar, asking him to appear before them on 18th June, over Sitalkuchi firing incident during the 2021 State Assembly Polls.
— ANI (@ANI) June 14, 2021
ममता बनर्जी ने अपनी जनसभाओं में कहा था कि केंद्रीय बल के जवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कहने पर फायरिंग की थी. ज्ञात हो कि बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान 10 अप्रैल को कूचबिहार जिला के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हुई थी. तृणमूल ने कहा था कि उसके मतदाताओं को डराने के लिए केंद्रीय बल के जवानों ने जान-बूझकर फायरिंग की और 4 आम लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
कूचबिहार के तत्कालीन एसपी देवाशीष धर ने चुनाव आयोग को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि शीतलकुची में मतदान केंद्र संख्या 126 पर कुछ लोगों ने केंद्रीय बल के जवानों को घेर लिया. उनके हथियार छीनने की कोशिश की गयी, तो आत्मरक्षा में जवानों को फायरिंग करनी पड़ी. इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद स्पेशल ऑब्जर्वर की आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर यहां के मतदान को रद्द कर दिया गया था.
ममता बनर्जी ने तभी कहा था कि कूचबिहार के एसपी ने केंद्र के दबाव में यह रिपोर्ट दी है. बंगाल में उनकी सरकार बनेगी, तो वह मामले की सीआइडी जांच करवायेंगी. लगातार तीसरी बार सत्ता संभालते ही ममता बनर्जी ने कूचबिहार के एसपी देवाशीष धर को निलंबित कर दिया था. भाजपा ने एसपी के निलंबन को बदले की कार्रवाई करार दिया था. अब सीआइडी ने निलंबित एसपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
Also Read: बंगाल पर बढ़ रहा वित्तीय बोझ, लॉकडाउन में छूट पर कल बड़ा एलान कर सकती हैं ममता बनर्जी
Posted By: Mithilesh Jha