शाह के बंगाल से जाते ही केंद्र पर हमलावर ममता, NRC-NPR मंजूर नहीं, बीरभूम में 29 दिसंबर को करेंगी विशाल जनसभा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दो दिन का बंगाल (West Bengal) दौरा समाप्त होने के अगले दिन प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 29 दिसंबर को डेढ़ बजे बीरभूम (Birbhum) में विशाल जनसभा करने का एलान किया है. 28 दिसंबर को बीरभूम में संवाददाता सम्मेलन करेंगी. कहा कि अमित शाह बहुत-सी झूठी बातें बोलकर गये हैं. सबका जवाब देंगी. एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) को मंजूर नहीं करेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2020 5:05 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिन का बंगाल दौरा समाप्त होने के अगले दिन प्रदेश की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 29 दिसंबर को डेढ़ बजे बीरभूम में विशाल जनसभा करने का एलान किया है. 28 दिसंबर को बीरभूम में संवाददाता सम्मेलन करेंगी. कहा कि अमित शाह बहुत-सी झूठी बातें बोलकर गये हैं. सबका जवाब देंगी. एनआरसी और एनपीआर को मंजूर नहीं करेंगी.

ममता ने कहा कि अमित शाह ने हमें उद्योगों के मामले में 0 बताया है. केंद्र सरकार ने बताया है कि लघु एवं मध्यम उद्योग में बंगाल देश में अव्वल है. प्रमाण के साथ सारा तथ्य सामने रखूंगी. उन्होंने कहा कि तथ्यों की जांच किये बगैर केंद्रीय गृह मंत्री ने मनगढ़ंत बातें कीं. राजनीति के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा एक चिटिंगबाज (धोखेबाज) पार्टी है. वह जनता का भाग्य तय नहीं कर सकती. एनआरसी, एनपीआर को स्वीकार नहीं करेंगे.

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की मनीषियों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा है. रवींद्रनाथ के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 25 जनवरी, 2021 तक ‘दुआरे सरकार’ अभियान चलेगा. अब तक 20 हजार से अधिक शिविर का आयोजन किया जा चुका है. भारत ही नहीं, पूरे विश्व में यह अपनी तरह का अनोखा मॉडल है.

Also Read: ममता की फटकार के बाद तृणमूल के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का ट्वीट, भाजपा ने दहाई का आंकड़ा पार कर लिया, तो काम छोड़ दूंगा

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा कि ‘दुआरे सरकार’ शिविर में लोगों को 12 सेवाएं मिल रही हैं. उन्होंने दावा किया कि 20 दिसंबर, 2020 तक 11,056 शिविर में 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लोग पहुंचे. उन्होंने बताया कि खाद्य साथी के लिए 7 लाख 14 हजार लोगों ने आवेदन किया. इनमें से 3 लाख 18 हजार लोगों के आवेदन मंजूर हुए.

ममता दी ने कहा कि स्वास्थ्य साथी का लाभ लेने के लिए 42 लाख 41 हजार लोगों ने आवेदन किया. इनमें से 27 लाख 13 हजार लोगों के आवेदन मंजूर किये गये. 9 लाख 51 हजार लोगों में से 69 हजार लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं. इसी तरह हजारों-लाखों लोगों के आवेदन आये और उन्हें सरकारी सेवा का लाभ मिला.

Also Read: Suvendu Adhikari News: राजभवन जाने से पहले विधानसभा में स्पीकर से मिले शुभेंदु अधिकारी, इस्तीफा हुआ मंजूर
‘आयुष्मान भारत’ से ज्यादा लाभुक ‘स्वास्थ्य साथी’ के

ममता बनर्जी ने दावा किया कि आयुष्मान भारत के लाभुकों से ज्यादा स्वास्थ्य साथी योजना के लाभुक हैं. कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को दरकिनार करके काम कर रही है. ममता ने कहा कि कोरोना का संक्रमण फैले, तो काम राज्य सरकार करे. जब पैसे देंगे, तो भाजपा के चुनाव चिह्न के साथ क्यों देंगे? ममता ने कहा, ‘हमने पहले भी कहा था कि पैसे दीजिए, हम करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हमने कहा है कि लाभुकों की पूरी सूची आपको देंगे. और क्या चाहिए? सब कुछ हमलोग करें और हम लोगों से ही कैफियत भी लेंगे. हम किसी को बर्बाद करने में नहीं, आलोचना करने में विश्वास करते हैं.’

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version