Varanasi News: बाबा विश्वनाथ के दर पर पहुंचीं ममता बनर्जी, एसीपी ने संभाली सुरक्षा की कमान

Varanasi News: बुधवार को वाराणसी पहुंचते ही गंगा आरती देखने के लिए जाते वक्त जिस प्रकार से ममता बनर्जी का विरोध हुआ था, उसे देखते हुए प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किए थे. एसीपी दशाश्वमेध आशुतोष पांडेय स्वयं सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2022 7:21 PM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐढ़े गांव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव संग जनसभा को संबोधित करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने बाबा दरबार में पहुंची. मन्दिर में दर्शन पूजन करने के बाद ममता बनर्जी बाहर निकलते समय मीडियाकर्मियों के किसी सवालों का जवाब न देते हुए हर हर महादेव का उद्घोष करके आगे बढ़ गयीं. यहां से ममता बनर्जी सीधे कोलकाता लौट जाएंगी.

एसीपी दशाश्वमेध आशुतोष पांडेय ने संभाली सुरक्षा की कमान

काशी विश्वनाथ धाम पहुंची ममता बनर्जी के साथ स्थानीय समाजवादी नेताओं के घर की महिलाएं भी विश्वनाथ धाम पहुंचीं थीं. बुधवार को वाराणसी पहुंचते ही गंगा आरती देखने के लिए जाते वक्त जिस प्रकार से ममता बनर्जी का विरोध हुआ था, उसे देखते हुए प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किए थे. एसीपी दशाश्वमेध आशुतोष पांडेय स्वयं सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे. 

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में BJP पर जमकर बरसे चौधरी जयंत सिंह, CM योगी को कहा- बाबा मोगैंबो वाले
ममता बनर्जी ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन

विश्वनाथ धाम पहुंची ममता बनर्जी ने वहां उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और मंदिर में प्रवेश कर गयीं. उन्होंने मंदिर में विधिवत बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और धाम को भी कुछ क्षण के लिए निहारा और फिर वापस होटल के लिए प्रस्थान कर गयीं.

Also Read: UP Chunav: CM ममता बनर्जी बोलीं- यूपी के सीएम योगी तो सिर्फ नाम के हैं योगी, वो काम के तो भोगी हैं
सीएम योगी को बताया ‘भोगी’

इससे पहले, ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी का कहना था कि योगी आदित्यनाथ योगी नहीं, बल्कि भोगी हैं. दिन भर भोग करते रहते हैं. वहीं, अखिलेश यादव ने भी 10 मार्च को प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान अखिलेश यादव को सुनने और ममता बनर्जी को देखने के लिए सभा में समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version