UP Chunav 2022: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं ममता बनर्जी, अखिलेश यादव के साथ जनसभा को करेंगी संबोधित
UP Chunav 2022: पश्चिम बंगाल की सीएम बंगाल ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं. गुरुवार को वह अखिलेश यादव के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी का यह पहला वाराणसी दौरा है.
Mamta Banerjee in Varanasi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंची. एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद ममता बनर्जी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से शहर के लिए रवाना हो गईं. ममता बनर्जी का काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और देर शाम वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती देखने का कार्यक्रम है. गुरुवार को वह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ रैली को संबोधित करेंगी.
ममता बनर्जी का पहला वाराणसी दौरा
पश्चिम बंगाल की सीएम बंगाल ममता बनर्जी का यह वाराणसी का पहला दौरा है. यूपी चुनाव में दूसरा दौरा है. उन्होंने पहले लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था. इसके बाद वह अब वाराणसी दौरे पर हैं. बंगाल चुनाव में जीत हासिल करने के बाद खुले मंच से ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी के खिलाफ वो प्रचार करने यूपी विधानसभा चुनाव में जाएंगी.
Also Read: सपा ने वाराणसी के सियासी रण के लिए कसी कमर, 3 मार्च को अखिलेश यादव और ममता बनर्जी भरेंगे हुंकार
ममता बनर्जी ने सपा को दिया समर्थन
ममता बनर्जी ने कहा था मंदिर भी जाऊंगी और दिया भी जलाऊंगी. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं जाने के लिए स्वतंत्र है. ममता बनर्जी ने यूपी विधानसभा चुनाव में सपा का समर्थन किया है.
Also Read: UP Chunav: ‘दीदी’ का अखिलेश यादव को प्यार और ओवैसी को फटकार, ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले दिया बड़ा संदेश
जनसभा को संबोधित करेंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को अखिलेश यादव के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगी. मंच से भाषण के दौरान वह जनता से सपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगी.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी