18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला व पशु तस्करी मामला : विनय मिश्रा को गिरफ्तारी से मिलेगा संरक्षण या नहीं, सुनवाई 9 को

बंगालः कोयला व पशु तस्करी मामले में विनय मिश्रा को गिरफ्तारी से मिलेगा संरक्षण या नहीं, सुनवाई 9 को

कोलकाता : कोयला व पशु तस्करी मामले के आरोपी और ममता बनर्जी के भतीजा अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा को गिरफ्तारी से संरक्षण मिलेगा या नहीं, इस पर कलकत्ता हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामले की सुनवाई पर भी चर्चा होगी. आरोपी विनय मिश्रा के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने हाइकोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की है.

विनय के वकील की याचिका को जस्टिस तीर्थंकर घोष ने स्वीकार कर लिया है और सुनवाई के लिए बुधवार (9 जून) का दिन तय किया है. इससे पहले मुख्य आरोपी की अंतरिम जमानत की मियाद भी बढ़ाने की अपील उसके एक अन्य वकील सिद्धार्थ लूथरा ने की है. हालांकि, जज ने फैसला नहीं सुनाया. मामले पर अगली सुनवाई बुधवार को होगी.

आरोपी के वकील की दलील है कि उनका मुवक्किल भारत का निवासी नहीं है. कहा जा रहा है कि उसने भारत सरकार से अपनी नागरिकता रद्द करने की अपील की है. सीबीआई को पता चला है कि आरोपी विनय मिश्रा ने 5 सितंबर 2018 से प्रशांत महासागर के एक द्वीप वानुअतु की नागरिकता ले ली है.

Also Read: Bengal News : कोयला तस्करी मामले में डेढ़ घंटे तक CBI ने की अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से पूछताछ, पढ़ें Latest Update

मामले में केंद्रीय एजेंसी ने विदेश मंत्रालय से भी संपर्क साधा है. उल्लेखनीय है कि आरोपी फिलहाल कोयला चोरी मामले में अंतरिम जमानत पर है. चूंकि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है, इसलिए कई विकल्प हैं. आरोपी के वकील ने कोर्ट से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की इजाजत दी जाये.

अधिकारियों के अनुसार, तस्करी की बड़ी राशि विनय मिश्रा के जरिये रसूखदारों के पास जाती थी. सीबीआई के गुप्तचरों का दावा है कि विनय मिश्रा तस्करी गिरोह का सरगना है. इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद भी विनय मिश्रा पकड़ में नहीं आया है.

Also Read: कोयला चोरी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिषेक के करीबी विनय मिश्रा के रिश्तेदार को दिल्ली से किया गिरफ्तार

सीबीआई ने न्यायाधीश को सूचित किया है कि आरोपी का दावा अनुचित है. वह भारत का निवासी है. बचाव पक्ष का यह भी तर्क है कि सीबीआई ने काफी देर से केस दर्ज किया. पहली दो प्राथमिकी में उसका नाम भी नहीं था. गौरतलब है कि सीबीआई को लंबे समय से मवेशी व कोयला तस्करी में आरोपी व्यवसायी विनय मिश्रा की तलाश है.

अधिकारियों के अनुसार, तस्करी की बड़ी राशि विनय मिश्रा के जरिये रसूखदारों के पास जाती थी. सीबीआई के गुप्तचरों का दावा है कि विनय मिश्रा तस्करी गिरोह का सरगना है. इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद भी विनय मिश्रा पकड़ में नहीं आया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें