West Bengal Covid19 Update: 24 घंटे में कोरोना से 18 की मौत, बंगाल में रिकॉर्ड 24,287 नये केस
West Bengal Covid19 Update: 24 घंटे में कोरोना से 18 की मौत, बंगाल में रिकॉर्ड 24,287 नये केस.
West Bengal Covid19 Update: पश्चिम बंगाल (West Bengal News) में कोरोना (Coronavirus Pandemic) बेकाबू होता जा रहा है. रविवार को 24 घंटे में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 24,287 नये मामले सामने आये. यह वर्ष 2020 में आयी महामारी की पहली लहर से अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. शनिवार को 18,802 लोग संक्रमित हुए थे.
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में कोविड19 (Covid19 Latest Update) के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 78,111 हो गये हैं. रविवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 33.89 फीसदी रहा. सर्वाधिक नये मामले कोलकाता (Covid19 Cases in Kolkata) में देखने को मिले. यहां रविवार को 8,712 नये मामले सामने आये. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला रहा, जहां एक दिन में 5,053 नये मामले दर्ज दिये गये. हावड़ा में 1,742 नये मामले सामने आये हैं.
रविवार को उत्तर 24 परगना (North 24 Pargana) में 6 और कोलकाता में 5 लोगों ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ा. दक्षिण 24 परगना (South 24 Pargana) व हावड़ा (Howrah District) में दो-दो लोगों तथा हुगली, पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण दिनाजपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में कोविड19 से मरने वालों की संख्या 19,901 हो गयी है.
Also Read: भारत में कल से बूस्टर/प्रिकॉशन डोज, जानें कौन लोग ले सकेंगे तीसरी खुराक, क्या हैं नियम-शर्तें
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Mazumdar) कोविड से संक्रमित हो गये हैं. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें सॉल्टलेक के अपोलो हॉस्पिटल (Appollo Hospital) में भर्ती करवाया गया है. उल्लेखनीय है कि रविवार को राज्य में 24,287 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. यह अब तक का रिकॉर्ड है.
Posted By: Mithilesh Jha