Loading election data...

West Bengal : बम और बारूद के ढेर पर बैठा बंगाल का बीरभूम जिला, फिर 40 बम बरामद

Birbhum Violence Case : बीरभूम के मयूरेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मल्लारपुर थाना क्षेत्र के बिशिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर गांव के कटागरिया तालाब से 40 बम बरामद किया है. पुलिस महानिदेशक को राज्य में दस दिनों में बम और अवैध हथियार बरामद करने का निर्देश दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 9:14 AM
an image

बीरभूम/ पानागढ़ : बम और बारूद के ढेर पर बैठे पश्‍चिम बंगाल के बीरभूम जिले से फिर पुलिस ने 40 बम बरामद किया है. इन बमों के मिलने से इलाके में दहशत फैल गया है. बताया जाता है कि बीरभूम जिले में एक के बाद एक जगह से बम, अवैध हथियार बरामद हो रहे हैं. दुबराजपुर थाने के सिकंदरपुर के बाद बीरभूम के मल्लारपुर से 40 ताजा बम बरामद किया गया.

जानकारी के अनुसार बीरभूम के मयूरेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मल्लारपुर थाना क्षेत्र के बिशिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर गांव के कटागरिया तालाब से 40 बम बरामद किया है. बम दो प्लास्टिक की बाल्टियों में रखे गए थे. पुलिस ने बमों को घेर लिया. बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई. मल्लारपुर पुलिस बम के कारणों और उन्हें छिपाकर रखने वालों की तलास कर रही है.

मुख्यमंत्री ने रामपुरहाट के बोगतुई गांव का दौरा किया

गौरतलब है कि गत 24 मार्च को मुख्यमंत्री ने रामपुरहाट के बोगतुई गांव का दौरा किया और राज्य के पुलिस महानिदेशक को राज्य में दस दिनों में बम और अवैध हथियार बरामद करने का निर्देश दिया था. निर्देश के बाद ही पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने एक से ज्यादा जगहों से बम व हथियार समेत अपराधियों को दबोचा है. मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने दूसरे ही दिन बीरभूम जिले के माडग्राम से करीब दो सौ की संख्या में बम बरामद किया था .इसके बाद जिला पुलिस द्वारा एक क बाद एक इलाकों से अवैध बमों और हथियारों की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है. दुबराजपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर से पुलिस ने करीब 30 बमों को बरामद किया.

Also Read: Bharat Bandh: बंद का दिखने लगा असर, बंगाल में लेफ्ट कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प
बम मारकर हत्या

यहां चर्चा कर दें कि बरशाल गांव के उप प्रधान भादु शेख की गत सोमवार की रात बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. कथित तौर पर घटना के बाद भादू शेख के अनुयायियों ने मिहिलाल शेख और उसके रिश्तेदारों के घर पर संदिग्ध रूप से हमला कर दिया. इस घटना में रात भर हुई बमबारी और आगजनी में दो मासूम बच्चों समेत आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया. इस नृशंस हत्याकांड के बाद रामपुरहाट देश की सुर्खियों में आ गया था. घटना के तुरंत बाद राज्य सरकार ने सीट का गठन किया.

सीबीआई जांच के आदेश

फिलहाल हाईकोर्ट ने घटना की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं और सीबीआई ने उस निर्देश के मुताबिक जांच शुरू कर दी है.घटना के बाद गुरुवार को मौके पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दुख जताया था. उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए .वह तुरंत मौके पर खड़ी हो कर डीजी  को जिले समेत राज्य में सभी अवैध हथियारों की खोज और बरामद कर अपराध और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था. इसके साथ ही अवैध रूप से संग्रहीत बमों को बरामद करने का निर्देश दिया.मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद पुलिस की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. अगले दिन जिले के माडग्राम थाना क्षेत्र के कई स्थानों से सैकड़ों ताजा बम बरामद हुए. फिर दुबराजपुर के बाद अब मल्लारपुर से भी पुलिस ने बम उद्धार किया है.

रिपोर्ट-मुकेश तिवारी

Exit mobile version