13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Crime News: कल्याणी में भाजपा नेता को मारी गोली, तनाव

West Bengal Crime News: आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने उस पर गोली चलायी है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. घायल भाजपा नेता का नाम संजय दास बताया गया है.

कल्याणी : नदिया जिले के कल्याणी में एक भाजपा नेता पर जानलेवा हमला किया गया. कुछ अज्ञात बदमाशों ने देर रात उन पर गोलियां चलायीं, जिसमें एक गोली उन्हें लगी है और दूसरा छूकर निकल गयी.

उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने उस पर गोली चलायी है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. घायल भाजपा नेता का नाम संजय दास बताया गया है.

जानकारी के मुताबिक, संजय कल्याणी थाना के हरिणघाटा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के भाजपा नेता है. वह लंबे समय से क्षेत्र में एक सक्रिय भाजपा नेता के रूप में जाने जाते हैं.

Also Read: Bengal Election 2021: महिलाओं को सुरक्षा देने में भाजपा की सरकारें नाकाम, सिलिंडर की कीमतें आसमान पर, सबको मुफ्त गैस देना होगा, सिलीगुड़ी में बोलीं ममता

बताया जाता है कि शनिवार रात संजय अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन पर कुछ लोगों ने दो राउंड गोली चलायी. इसके बाद बदमाश फरार हो गये. घायल अवस्था में संजय को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्थानीय भाजपा नेता तारक नाथ सरकार का कहना है कि तृणमूल के लोगों ने साजिश कर घटना को अंजाम दिया है, ताकि इलाके से भाजपा कार्यकर्ता ब्रिगेड में शामिल नहीं हो सके. इससे पहले भी संजय दास पर हमले हुए हैं. चुनाव के समय ऐसी घटना कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की गयी है.

Also Read: Bengal Election 2021: ब्रिगेड मैदान में PM मोदी का भाषण, शुरुआत में लगवाए सिर्फ नारे, नुसरत जहां का वीडियो याद है?

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है. तृणमूल नेता का कहना है कि यह घटना भाजपा के आपसी गुटबाजी के कारण हुई है. इससे तृणमूल का कोई संबंध नहीं है. इधर, भाजपा ने कल्याणी पुलिस थाने और चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करायी है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें