West Bengal Crime News: घर से बुलाकर ले गए युवक को कुदाल से काट डाला, हत्या के बाद से इलाके में तनाव
West Bengal Crime News पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना इलाके के लोआ संतोषपुर ग्राम निवासी मछली व्यवसायी उत्पल घोष को घर से बुलाकर ले जाने और फिर जाल से बाहर कर नृशंस हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.
West Bengal Crime News पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना इलाके के लोआ संतोषपुर ग्राम निवासी मछली व्यवसायी उत्पल घोष को घर से बुलाकर ले जाने और फिर जाल से बाहर कर नृशंस हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है. मृतक का शव सोमवार बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. घटना के बाद उक्त इलाके में उत्तेजना और तनाव कायम है.
परिजनों का आरोप
परिवार के लोगों का आरोप है कि रविवार रात साढ़े नौ बजे के करीब उत्पल को घर से गांव के ही आनंद बागदी का पुत्र गेडा बुला कर ले गया था. उस वक्त उत्पल अपने पुत्र को घर में पढा रहा था. लेकिन, गेडा के बुलाने पर वह तुरंत घर से निकल गया. बताया जाता है कि देर रात घर नहीं लौटने पर जब परिवार के लोग खोजबीन शुरू किया तो घर से 300 मीटर की दूरी पर ही रक्त रंजित अवस्था में उत्पल का रास्ते पर मृत देह पड़ा हुआ था. सर पर कुदाल का प्रहार और कुदाल मौके पर मौजूद था. तत्काल उसे पुरसा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या का मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर गलसी पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा इस मामले को लेकर जांच प्रारंभ कर दी है. परिवार के लोगों ने हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक के चाचा भरत घोष ने बताया कि उत्पल गांव में ही तालाब लेकर मछली पालन का काम करता था तथा मछली व्यवसाय से जुड़ा हुआ था. रात में बुला कर ले जाने के बाद उसका मृत देह रक्तरंजित अवस्था में मिला. यह साफ तौर पर हत्या का मामला लग रहा है. इस घटना के पीछे कौन लोग शामिल है पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, गलसी थाना पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है .पुलिस का कहना है कि जिस तरह से मृतक का शवा पाया गया है उससे साफ तौर पर हत्या का मामला लग रहा है. हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, गेडा से भी पुलिस पूछताछ चलाने की कोशिश कर रही है. परिवार के लोगों का कहना है कि किस कारण से उत्पल की हत्या की गई है, अभी तक पता नहीं चल पाया है. उत्पल से किसी की कोई दुश्मनी भी नहीं थी, फिर कैसे किसी ने इस तरह निर्मम हत्या की है. पुलिस ने बताया कि हत्या मामले में एक आरोपी मनोज घोष को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ चलाई जा रही है. (इनपुट: मुकेश तिवारी)