कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता. मध्य कोलकाता में राजभवन के पास स्थित बहुमंजिली इमारत में भयावह आग लगने से काफी देर तक इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति रही. चार मंजिली इमारत में जहां आग लगी थी, वह वाणिज्यिक इमारत है. उसमें एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा के अलावा अन्य कई कंपनियों के दफ्तर हैं. तीसरी मंजिल की छत पर अस्थायी शेड में कैंटीन बनाया गया था.
सुबह 10 बजे सिलेंडर में जोरदार विस्फोट होने की आवाज के साथ ही वहां से आग की लपटें निकलने लगीं. इसके बाद लोगों को आग लगने की भनक लगी. कुछ ही देर में पूरा इलाका काले धुआं से भर गया. घटना राजभवन के पास हुई थी. खबर मिलते ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस राजभवन से निकलकर घटनास्थल पर आ गये.
आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की 15 गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.
राज्यपाल सीवी आनंद बोस करीब एक घंटे तक वहां रहे. उन्होंने कहा कि आग बुझाने में 3 लोगों को मामूली चोटें आयीं हैं. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए बेहतरीन प्रयास किया है, इसके कारण आग भयावह आकार नहीं ले सकी.
खबर मिलने पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंचीं. उन्होंने कहा कि काफी छोटी आग लगी थी. मैं दमकलकर्मियों को बेहतरीन काम करने के लिए बधाई देती हूं. इस अग्निकांड में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
स्थिति का जायजा लेने के लिए दमकल मंत्री सुजीत बोस भी वहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के दौरान वह अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से पल-पल की खबर ले रहे थे. जल्द आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 55 मीटर के हाइड्रॉलिक लैडर लगाये गये थे.
आग कैसे लगी, इसके बारे में दो तरह की बातें सामने आ रहीं हैं. कोई कह रहा है कि सिलेंडर फटने से आग लगी, तो दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी. इस संबंध में अभी कुछ भी कह पाना कठिन है. फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल का दौरा करके कारणों का पता लगायेगी.