‘अपने विधायक को नहीं बचा पा रही ममता सरकार, जनता को क्या बचायेगी’, कोरोना से TMC MLA की मौत पर दिलीप घोष का कटाक्ष
कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष की कोरोना से मौत पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. ममता सरकार व मंत्री अपने विधायक को नहीं बचा पा रहे हैं, तो वे जनता को क्या बचा पायेंगे. श्री घोष ने बुधवार को वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. पढ़िए अजय विद्यार्थी की रिपोर्ट.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष की कोरोना से मौत पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. ममता सरकार व मंत्री अपने विधायक को नहीं बचा पा रहे हैं, तो वे जनता को क्या बचा पायेंगे. श्री घोष ने बुधवार को वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. पढ़िए अजय विद्यार्थी की रिपोर्ट.
कोरोना से मुकाबले में असफल है सरकार
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार कोरोना की संख्या को छिपा रही है. नेता व अभिनेता सभी अस्वस्थ हो रहे हैं. मंत्री अस्वस्थ हो गये. ईश्वर की कृपा से वे स्वस्थ हो गये हैं या फिर तृणमूल कांग्रेस के नेता-मंत्री लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, लेकिन साफ है कि सरकार कोरोना से मुकाबले में पूरी तरह से असफल है.
Also Read: West Bengal : कोरोना से TMC विधायक तमोनाश घोष की मौत, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक
बंगाल के अस्तित्व पर है संकट
उन्होंने कहा कि श्री शाह के वक्तव्य को करोड़ों लोगों ने सुना था. भाजपा कार्यकर्ता पवन जाना की हत्या कर दी गयी थी. कोरोना व अम्फान के कारण हाहाकार मचा है. इसमें भी तृणमूल कांग्रेस हिंसा में युक्त है. राज्य के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज बंगाल के अस्तित्व पर संकट है. एक हजार किलोमीटर बांग्लादेश की सीमा पर तार के बाड़ के कारण घुसपैठिये व रोहिंग्या का प्रवेश हो रहा है.
नागरिकता कानून से किया सपना पूरा
श्री घोष ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. प्रवासी श्रमिकों के पास काम नहीं है. प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की, लेकिन उनके पास राशन नहीं पहुंचा. तृणमूल कांग्रेस के नेता ने राशन भी लूट लिया. इससे बंगाल को मुक्त करना होगा. डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने शरणार्थियों को नागरिकता देने का सपना देखा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून लाकर उनके सपने को पूरा किया है.
Also Read: धनबाद में पोते ने कराई दादा की हत्या, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप, सुपारी किलर समेत तीन गिरफ्तार
बंगाल को बनाना है सोनार बांग्ला
राज्य के करोड़ों शरणार्थियों का सपना पूरा होगा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कारण ही बंगाल भारत से जुड़ा है. पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना है. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के दिखाये रास्ते पर चलना होगा. भाजपा कार्यकर्ताओं पर 29 हजार मामले चल रहे हैं. मेदिनीपुर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ वे लोग गये, तो उन लोगों के खिलाफ एफआइआर कर दी गई है.
Also Read: कोरोना संक्रमण में टॉप पर सिमडेगा, झारखंड के आठ जिलों में आधे से अधिक कोरोना पॉजिटिव
बंगाल में परिवर्तन की जरूरत
श्री घोष ने कहा कि रोहिंग्या को नहीं रोक पाते, लेकिन शोक सभा करने पर उन लोगों के खिलाफ केस कर दिया जाता है. ऐसे बंगाल में परिवर्तन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस सत्ता का परिवर्तन जरूरी है. हम स्विट्जरलैंड व लंदन नहीं चाहते हैं, हम लोग सोनार बांग्ला चाहते हैं. राज्य में परिवर्तन चाहते हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra