Nupur Sharma Row पर बोले डीजीपी- बंगाल में हुई हिंसा मामलों में 200 से अधिक अरेस्ट, काबू में हालात
Nupur Sharma Row: पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की विवादित टिप्पणी के बहाने हुई हिंसा में अब तक 200 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 42 प्राथमिकियां दर्ज की गयीं हैं. ये बातें बंगाल के पुलिस महानिदेशक ने कहीं.
Nupur Sharma Row: पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय ने कहा है कि राज्य के उन हिस्सों में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, जहां पैगंबर हजरत मोहम्मद पर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की विवादित टिप्पणी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे. सोमवार को उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाओं में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 42 मामले दर्ज किये गये हैं.
इंटरनेट सेवा कर दी गयी थी बाधित
डीजीपी ने यहां पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि राज्य में अब स्थिति नियंत्रण में है. भाजपा के एक निष्कासित व एक निलंबित नेता की पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ हावड़ा व मुर्शिदाबाद सहित राज्य के कुछ जिलों में प्रदर्शन हिंसक हो गया था. हालात के मद्देनजर प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी.
Also Read: Nupur Sharma Row: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के विवाद में अब चीन भी कूदा
छोड़े नहीं जायेंगे अशांति फैलाने वाले
पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि राज्य के माहौल को अशांत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. राज्य में हुई हिंसा के आरोप में 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य में जहां हिंसक प्रदर्शन हुए थे, वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इस मामले में राज्य के अलग-अलग थानों में 42 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है.
हावड़ा में स्थिति सामान्य
उन्होंने कहा कि हावड़ा में भी अब स्थिति सामान्य है और बीते 48 घंटों में कोई और अप्रिय घटना नहीं हुई. हावड़ा में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है. जनाब शमीम ने कहा कि माहौल बिगाड़ने के लिए यदि कोई सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से फर्जी वीडियो व झूठी खबरें फैलाता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि ऐसी बात का उन्हें पता चले, तो वे पुलिस को बतायें. पुलिस यह पता लगा रही है कि प्रदर्शन के दौरान हिंसा कैसे भड़की और इसके पीछे कौन लोग हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.