14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो रेल की वजह से कोलकाता की इमारतों में दरार, कई लोग हुए बेघर, आंखों में आंसू, अब नये आशियाने की तलाश

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के कार्यों की वजह से बऊबाजार इलाके में शुक्रवार को कई घरों में दरारें आ गई है.मौके पर मंत्री व विधायकों ने लोगों को आश्वासन दिया है कि प्रशासन उनके साथ है. मेट्रो की ओर से भी मुआवजे का ऐलान किया गया है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (East-West Metro) के कार्यों की वजह से बऊबाजार(Bowbazar) इलाके में शुक्रवार को कई घरों में दरारें आ गई है. यह घटना पहली बार नहीं घटी है.इसके पहले भी वर्ष 2019 में बऊबाजार इलाके में लोगों के घरों में दरार आई है और वह सरकार पर निर्भर है. इस बार भी लगभग 12 से अधिक घरों में दरार आई है और लोग सड़कों पर आ गये है.इन घरों में रहने वाले लोगों का कहना है कि घर से बेघर होकर हम कहां जायें.

Undefined
मेट्रो रेल की वजह से कोलकाता की इमारतों में दरार, कई लोग हुए बेघर, आंखों में आंसू, अब नये आशियाने की तलाश 9
मेयर हकीम ने की उच्च रेलवे अधिकारियों के हस्तक्षेप की मांग

मेट्रो के कार्यों की वजह से बाउबाजार में शुक्रवार को कम से कम 12 घरों में नई दरारें आने पर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि जब तक रेलवे बोर्ड के उच्च अधिकारी इस मामले में हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान नहीं करेंगे, तब तक यही स्थिति बनी रहेगी.

Undefined
मेट्रो रेल की वजह से कोलकाता की इमारतों में दरार, कई लोग हुए बेघर, आंखों में आंसू, अब नये आशियाने की तलाश 10
Also Read: गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल के संपर्क में रहने वाले लोगों से सीबीआई की पूछताछ हुई तेज  मेट्रो के अनुसार बोरिंग मशीनें नहीं कर रही उचित तरीकें से कार्य

मेट्रो के सूत्रों के मुताबिक भूमिगत सुरंग खोदने के लिए जो बोरिंग मशीनें लाई गई थीं, वे बीच में ही फंस गईं हैं. इसके अलावा नौ मीटर का स्लैब बनाते समय इंजीनियरों को बार-बार बाधाओं का सामना करना पड़ता है. जमीन के नीचे से पानी रिसने से आसपास के घरों में दरारें पड़ रही हैं.

Undefined
मेट्रो रेल की वजह से कोलकाता की इमारतों में दरार, कई लोग हुए बेघर, आंखों में आंसू, अब नये आशियाने की तलाश 11
Undefined
मेट्रो रेल की वजह से कोलकाता की इमारतों में दरार, कई लोग हुए बेघर, आंखों में आंसू, अब नये आशियाने की तलाश 12
Also Read: पश्चिम बंगाल: हुगली में NCPCR अध्यक्ष को दिखाये काले झंडे, नाबालिग लड़की के परिजन से पहुंचे थे मिलने मेट्रो बताएं कब कर मिलेगी सुरक्षा

तृणमूल विधायक नयना बंधोपाध्याय ने कहा कि अब तक यह काम बंद था लेकिन फिर जैसे ही मेट्रो ने काम शुरू हुआ वैसे ही दरारें पड़ने शुरू हो गई. हमें अब तक पता नहीं कि भीतर कब तक मिटटी स्थिर होगी. हमारी अपील है कि मेट्रो प्रबंधन कुछ बताए कि क्या स्थिति है. इसके पहले भी जनता को इस तरीके से परेशान होना पड़ा था.वहीं सांसद सुदीप बनर्जी ने घटनास्थल का जायजा लिया.

Undefined
मेट्रो रेल की वजह से कोलकाता की इमारतों में दरार, कई लोग हुए बेघर, आंखों में आंसू, अब नये आशियाने की तलाश 13
Undefined
मेट्रो रेल की वजह से कोलकाता की इमारतों में दरार, कई लोग हुए बेघर, आंखों में आंसू, अब नये आशियाने की तलाश 14
Also Read: शुभेन्दु अधिकारी की मुश्किलें बढ़ीं, भड़काऊ भाषण देने के मामले में तमलूक थाना ने भेजा नोटिस नहीं हो पाई थी बैठक

वहीं बीजेपी के पार्षद सजल घोष ने कहा कि इस घटना को लेकर वे बहुत चिंतित है. मेट्रो ने दावा किया था कि काम दौरान किसी को परेशानी नहीं होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. स्थानीय लोगों को किस प्रकार सुरक्षा से उनके आवास में रहने की व्यवस्था की जाए इस पर विचार कर रहे हैं. पिछली बार ही मेट्रो रेल के अधिकारियों से हमारी एक बैठक होने वाली थी, पर वह बैठक नहीं हुई है. अतः इसे लेकर जरूरी बैठक करने की आवश्यकता है.

Undefined
मेट्रो रेल की वजह से कोलकाता की इमारतों में दरार, कई लोग हुए बेघर, आंखों में आंसू, अब नये आशियाने की तलाश 15
Undefined
मेट्रो रेल की वजह से कोलकाता की इमारतों में दरार, कई लोग हुए बेघर, आंखों में आंसू, अब नये आशियाने की तलाश 16
Also Read: ममता बनर्जी की पार्टी में घमासान, विरोध पर बिफरे सुदीप बनर्जी, कहा-हाथी चले बाजार…, तापस का पलटवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें