Loading election data...

अनुब्रत-सुकन्या : ईडी ने ईमेल से भेजा सुकन्या को समन, 20 मार्च तक पेश होने के दिए निर्देश

गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला TMC अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को ईडी ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद करोड़ों रूपयों की हुई लेनदेन मामले में अनुब्रत मंडल की बेटी को दिल्ली ईडी कार्यालय ने पहले समन पर उपस्थित नहीं होने पर गुरुवार को ईडी ने पुनः सुकन्या मंडल को समन भेज कर दिल्ली तलब किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2023 1:42 PM

मुकेश तिवारी, बीरभूम. गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला TMC अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को ईडी ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद करोड़ों रूपयों की हुई लेनदेन मामले में अनुब्रत मंडल की बेटी को दिल्ली ईडी कार्यालय ने पहले समन पर उपस्थित नहीं होने पर गुरुवार को ईडी ने पुनः सुकन्या मंडल को समन भेज कर दिल्ली तलब किया है. सूत्रों के मुताबिक ईडी कार्यालय में बैठक के बारे में उन्हें ई-मेल के जरिए सूचना दी गई है. सुकन्या मंडल को आगामी 20 मार्च तक दिल्ली ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है.

सुकन्या मंडल दिल्ली जाएंगी या नहीं ?

लेकिन सुकन्या मंडल दिल्ली जाएंगी या नहीं, अभी कुछ पता नहीं है. अनुब्रत मंडल को पिछले साल अगस्त में गौ तस्करी मामले में बोलपुर के निचुपट्टी घर से सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया था. उनका वर्तमान पता आसनसोल विशेष दंड संहिता के बाद दिल्ली है. गिरफ्तारी के बाद से, जांचकर्ताओं ने कई संपत्तियों का पता लगाया है जो अज्ञात हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी अनुब्रत समेत उनकी पुत्री पत्नी और उनसे जुड़े लोगों की संपत्ति के स्रोत की पड़ताल कर रही है. इस बीच अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या के भी नाम की कई संपत्तियां पाईं गई है. वह पेशे से एक प्राथमिक स्कूल टीचर हैं. सवाल उठता है कि आखिर एक प्राथमिक स्कूल टीचर इतने करोड़ रुपये की मालकिन कैसे बन गई.

बुधवार को भी दिल्ली तलब किया गया था

नतीजतन, उससे पहले भी पूछताछ की गई थी. लेकिन स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया था. सुकन्या को बीते बुधवार को भी दिल्ली तलब किया गया था. हालांकि, अनुब्रत मंडल की पुत्री सुकन्या ने शारीरिक बीमारी का हवाला देते हुए उपस्थिति से परहेज किया. सूत्रों के मुताबिक ईडी को लगता है कि जानकारी हासिल करने के लिए पिता-पुत्री से आमने-सामने पूछताछ करने की जरूरत है. लिहाजा 21 मार्च को अनुब्रत के ईडी की हिरासत खत्म होने से पहले उनकी बेटी को फिर से दिल्ली तलब किया गया है.

Also Read: झारखंड : बिजली बिल है बकाया तो मत हो परेशान, DPS राशि माफ करेगी सरकार, कैबिनेट ने OTS स्कीम को दी मंजूरी

20 मार्च से पहले पेश होना होगा

ईडी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें 20 मार्च से पहले पेश होना होगा. सुकन्या को भय है की अनुब्रत के सीए मनीष कोठारी की तरह कही उन्हे ईडी गिरफ्तार न कर ले. ऐसे में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, वकीलों के एक वर्ग का मानना ​​है कि अगर अनुब्रत कन्या पेश होने से बचती हैं तो उन्हें ईडी सुकन्या के खिलाफ वारंट जारी कर उन्हे गिरफ्तार कर सकती है. यह देखा जाना बाकी है कि सुकन्या मंडल अगले सोमवार तक दिल्ली में उपस्थित होंगी या नहीं. यह एक बड़ा सवाल है?

Next Article

Exit mobile version