बांकुड़ा में बंपर वोटिंग हुई है. शाम पांच बजे तक जारी आकंड़ों के मुताबिक चुनाव बांकुड़ा के चारों विधानसभा सीटों पर 80 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
बांकुड़ा में दोपहर 3 बजे तक बंपर वोटिंग हुई है. बांकुड़ा में अब तक 72 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. पांचों जिले के तुलना में बांकुड़ा में सबसे अधिक वोटिंग हुआ है.
बांकुड़ा में दोपहर 1 बजे तक 56 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. जिले के सालतोड़ा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 62% मतदान हुआ है.
बांकुड़ा के छातना के जामथोल ग्राम में सेतु की मांग को लेकर ग्रामवासियों का वोट बायकॉट. ग्रामवासियों के इस फैसले से उम्मीदवारों की चिंता बढ़ा दी है.
चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक का वोटिंग आंकड़ा जारी कर दिया है. बांकुड़ा में बंपर बोटिंग हुई है. बांकुड़ा के सालतोड़ा में 40फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि बांकुड़ा के आठ बूथों पर केंद्रीय बलों द्वारा मतदाता को प्रभावित किया जा रहा है. टीएमसी इसकी शिकायत अब से कुछ देर बाद चुनाव आयोग को करेगी.
बांकुड़ा में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 28 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. जिले के सालतोड़ा में 19.20%, छतना में 17.21%, रानीबांध में 18.18% और रायपुर में 18.95% वोट पड़ा है.
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में केद्रीय बल के जवान बीजेपी नेताओं के कहने पर मतदाताओं को पीट रहे हैं.
बांकुड़ा में वोटिंग की रफ्तार सुस्त बताई जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक बांकुड़ा में सुबह 9 बजे तक 8.84 फीसदी वोटिंग हुआ है. वहीं पूरे बंगाल में 7.72 फीसदी वोट पड़ा है.
बांकुड़ा के 20 बूथ पर ईवीएम खराब है, जिसके कारण इन जगहों पर अब तक वोटिंग शुरू नहीं हो सका है. वहीं ईवीएम खराब होने की वजह से आयोग एक्शन में है. अधिकारी जल्दी से मामला सुलझाने में लगे हैं.
मतदान शुरू होने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है. ममता ने लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘घर से बाहर निकल अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें. भारी संख्या में मतदान करें.’
बाँकुड़ा के छातना ,रायपुर ,रानीबाँध एवं सालतोड़ा केंद्रों में सुबह सुबह मतदान शुरू होते ही लंबी कतार देखी गई. मतदान केंद्र में घुसने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइज किया गया
रानीबांध में वोट डालने के दौरान टीएमसी और बीजेपी उम्मीदवार एक दूसरे से टकरा गए. दरअसल, टीएमसी कैंडिडेट ज्योत्सना मंडी और बीजेपी कैंडिडट खुदीराम टुडू एक साथ ही वोट डालने पहुंच गए, जिसके बाद बूथ पर ही दोनों के बीच औपचारिक बातचीत हुई.
बांकुड़ा के रानीबांध में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले के बाद बीजेपी के बूथ अध्यक्ष घायल हो गए हैं. मामले में बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है.
सीपीएम की जानी-मानी पूर्व विधायक देबलीना हेम्ब्रम इस जिले के रानीबांध निर्वाचन क्षेत्र में एकजुट मोर्चा के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. इस बार बांकुड़ा में टीएमसी के साथ साथ लेफ्ट की भी प्रतिष्ठा दांव पर है.
बंगाल चुनाव 2021 में बांकुड़ा विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बरजोड़ा एवं विष्णुपुर सीटों पर बदलाव होता रहा है. पिछले दो बार के चुनावों पर नजर डालेंगे, तो कोई भी उम्मीदवार लगातार दो बार यहां से जीत नहीं दर्ज कर पाया. इन विधानसभा क्षेत्रों के लोग काम नहीं करने वाले जनप्रतिनिधि को फिर से मौका नहीं देती.