16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: चुनाव से पहले बासंती में महिला हथियार तस्कर गिरफ्तार, 2 आग्नेयास्त्र बरामद

west bengal before election south 24 pargana basanti police arrested one lady arms dealer : बंगाल विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गयी है. अवैध हथियारों की तस्करी तथा नकदी लेन-देन पर प्रशासन पैनी नजर रखे हुए हैं. चुनाव से पहले दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर जिला पुलिस के अतंर्गत बासंती थाने की पुलिस ने महिला हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके साथ ही 3 और तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गयी है. अवैध हथियारों की तस्करी और नकदी लेन-देन पर प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है. चुनाव से पहले दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर जिला पुलिस के अतंर्गत बासंती थाने की पुलिस ने महिला हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके साथ ही 3 और तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

गिरफ्तार हथियार तस्करों की पहचान पार्वती राय, सुरेश नस्कर, नित्यानंद गायन और खोकन गायन के रूप में हुई है. इनमें से पार्वती सोनारपुर की रहने वाली है. जबकि, सुरेश बासंती का और नित्यानंद और खोकन सुंदरवन कोस्टल थाने के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से 2 आग्नेयास्त्र और 26 हजार रुपये जब्त किये गये हैं. रुपये हथियारों की तस्करी से मिले हुए बताये गये हैं.

Also Read: न्यू मार्केट के होटल से परिवार के 3 सदस्यों का शव बरामद, कर्ज से परेशान होकर दी जान, जांच जारी

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बसु ने बताया कि एसओजी की टीम से सूचना मिलने पर एसडीपीओ कैंनिंग के नेतृत्व में बासंती थाने की पुलिस ने अभियान चलाया और पार्वती सहित चारों तस्करों को रंगे हाथों हथियारों की तस्करी के दौरान गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि पार्वती और सुरेश दोनों हथियार तस्कर हैं. दोनों अन्य राज्यों से हथियार लाते हैं. इसके बाद दोनों खरीदारों की तलाश करके हथियारों को बेचते हैं.

Also Read: Bengal Chunav 2021: पाकिस्तान से लौटे दो चीनी नागरिक बागडोगरा एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने बताया कि चुनाव में हिंसा फैलाने के लिए हथियारों की खरीद-फरोख्त बढ़ी है. इसको देखते हुए इलाकों में निगरानी बढ़ायी गयी है. जब दोनों तस्करों (खोकन और नित्यानंद से) हथियार खरीदने पहुंचे तब चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पार्वती और सुरेश से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उन दोनों ने और कितने हथियार बेचे हैं. वहीं नित्यानंद और खोकन से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार खरीदकर दोनों क्या करने वाले थे.

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें