Bengal Chunav 2021: नवान्न पर कब्जा बरकरार रखने के लिए विधानसभा सीटों पर टीएमसी ने सभी कैंडिडेट्स की घोषणा एक साथ कर दी थी. लेकिन बीजेपी तथा वाममोर्चा गठबंधन ने अब तक दो चरण के विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए तीन बार में कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार बाकी 6 फेज के लिए बीजेपी एक साथ कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा के बारे में विचार कर रही है.
बंगाल की बाकी बचे 234 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ कैंडिडेट्स की घोषणा के लिए गुरुवार को बीजेपी के चुनाव कमेटी के सदस्यों ने हेस्टिंग्स स्थित चुनाव कमेटी के कार्यालय में मीटिंग की थी. बताया जा रहा है कि मीटिंग में कैंडिडेट के नामों का चयन कर चुनाव कमेटी की टीम दिल्ली रवाना होने वाली है. क्योंकि, आखिरकार कैंडिडेट्स ने नामों का फाइनल दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह करेंगे.
हालांकि पार्टी के नियम के अनुसार उक्त लिस्ट संसदीय कमेटी के पास जायेगी जहां प्रधानमंत्री लिस्ट पर मुहर लगायेंगे. इसके बाद ही कैंडिडेट्स लिस्ट की घोषणा की जायेगी. मगर राज्य बीजेपी की मानें तो प्रक्रिया चाहे जो भी हो, इसी सप्ताह के अंत में यानी शनिवार और रविवार को लिस्ट की घोषणा करवाना चाहते हैं. इसका कारण यह है कि आगामी शुक्रवार से तीसरे चरण के चुनाव के लिए कैंडिडेट्स का नामांकन शुरू हो जायेगा जिसकी अंतिम तारीख 19 मार्च है.
बता दें कि तीसरे चरण में हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना जिले के 31 सीट पर चुनाव होना है. अकेले दक्षिण 24 परगना जिले में 16 विधानसभा क्षेत्र है. यहां पिछली लोकसभा चुनाव में बीजेपी काफी पीछे थी. इस बाबत इस बार बीजेपी इन सीटों पर अपनी पूरी ताकत लगा देना चाहती है. वहीं हुगली में 8 और हावड़ा में 7 सीटें हैं. इनमें हुगली के सभी 8 सीटों में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में बढ़त मिली थी और हुगली लोकसभा सीट से बीजेपी जीती थी.
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इन सीटों पर कैंडिडेट्स का चयन बीजेपी के लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि एक-एक सीट के लिए 8-8 बीजेपी नेताओं का नाम सामने आ रहा है. वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण में हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, हुगली, अलीपुरदुआर और कूचबिहार के सीटों पर चुनाव होने वाला है.
हावड़ा के डोमजूड़ से पूर्व टीएमसी के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी को बीजेपी इस सीट से टिकट देने की सोच रही है. वहीं बाली से टीएमसी की विधायक वैशाली डालमिया भी अभी बीजेपी में शामिल हुई हैं. बाली से उन्हें टिकट देने पर बीजेपी में दो राय है. हालांकि बैशाली चाहती हैं कि उन्हें इसी सीट से कैंडिडेट बनाया जाये. हुगली के उत्तरपाड़ा सीट पर भी बीजेपी की नजर है. यहां के विधायक प्रबीर घोषाल भी टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए है.
अलीपुरदुआर और कूचबिहार जिले में क्रमश: 5 तथा 9 विधानसभा सीट है. वहीं पांचवें चरण में उत्तर और दक्षिण बंगाल में चुनाव होना है यानी उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग,कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और दक्षिण बंगाल में नदिया, पूर्व बर्दवान और उत्तर 24 परगना में चुनाव होगी. मगर इस बार पहाड़ पर मुकाबला भी दिलचस्प होने वाला है. दरअसल, इस बार पहाड़ का समीकरण बदला है.
Also Read: BJP का ‘मिशन-22’, जन-जन से PM मोदी के ‘मन की बात’, TMC को रोकने के लिए ‘कमल’ का मेगा प्लान
विमल गुरुंग के गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के साथ बीजेपी ने गठबंधन नहीं किया है. वहीं मोर्चा के लिए टीएमसी ने पहाड़ पर तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं दिये हैं . वहीं दूसरी तरफ छठवें, सांतवें और आठवें चरण में दिनाजपुर, मालदा सहित कोलकाता में चुनाव है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो इस बार 294 सीटों पर बीजेपी में उन्हीं कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनका इन सीटों पर जीतने की संभावना है.
Posted by : Babita Mali