Loading election data...

बीरभूम में चुनाव से पहले EC का बड़ा फैसला, अणुब्रत मंडल हाउस अरेस्ट, TMC की फिर बढ़ी मुश्किलें

west bengal election 2021 Big decision of Election Commission Anubrata Mondal house arrest : बंगाल में आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होनी है. 29 अप्रैल को बीरभूम सहित 4 जिलों में वोटिंग होनी है और इसस पहले बीरभूम में टीएमसी की मुश्किलें बढ़ गयी है. चुनाव आयोग ने अणुब्रत मंडल पर सख्त प्रतिबंध लगाया है यानी उन्हें नजरबंद किया है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 5 बजे से 30 अप्रैल की सुबह 7 बजे तक अणुब्रत मंडल नजरबंद रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2021 7:36 PM

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होनी है. 29 अप्रैल को बीरभूम सहित 4 जिलों में वोटिंग होनी है और इसस पहले बीरभूम में टीएमसी की मुश्किलें बढ़ गई है. चुनाव आयोग ने अणुब्रत मंडल पर सख्त प्रतिबंध लगाया है यानी उन्हें नजरबंद किया है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 5 बजे से 30 अप्रैल की सुबह 7 बजे तक अणुब्रत मंडल नजरबंद रहेंगे.

चुनाव आयोग की तरफ से यह भी बताया गया कि साल 2016 विधानसभा चुनाव और साल 2019 लोकसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग ने बीरभूम के कद्दावर टीएमसी नेता और जिला अध्यक्ष अणुब्रत मंडल को नजरबंद किया था. मंगलवार को चुनाव आयोग ने अणुब्रत मंडल को नजरबंद करने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि बीरभूम से अणुब्रत मंडल के खिलाफ कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं.

Also Read: मतदान से पहले बढ़ी बीरभूम की सियासी सरगर्मी, CBI नोटिस पर Anubrata Mondal ने भेजा ये जवाब, पढें

बीरभूम के डीईओ और एसपी रिपोर्ट से भी अणुब्रत मंडल के खिलाफ कई तथ्य सामने आया है. रिपोर्ट को देखते हुए अणुब्रत मंडल को सख्त निगरानी में रहने का निर्देश दिया गया है. अणुब्रत मंडल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की निगरानी में रहेंगे. चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए मंगलवार की शाम 5 बजे से 30 अप्रैल की सुबह 7 बजे तक अणुब्रत मंडल सख्त निगरानी में रहेंगे.

बीरभूम में चुनाव से पहले ec का बड़ा फैसला, अणुब्रत मंडल हाउस अरेस्ट, tmc की फिर बढ़ी मुश्किलें 2

24 अप्रैल को बोलपुर में सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि हर बार ही अणुब्रत मंडल को चुनाव से पहले नजरबंद कर दिया जाता है. किसी को नजरबंद करना अपराध है. अगर इस बार भी अणुब्रत मंडल को नजरबंद किया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगी. अब देखना यह है कि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सीएम ममता बनर्जी क्या कदम उठाती है. दूसरी तरफ अणुब्रत मंडल पर एक तरफ से आयकर विभाग और दूसरी तरफ सीबीआई भी पूछताछ के लिए बुला रही है. हालांकि, सीबीआई की नोटिस का अणुब्रत मंडल जवाब दे चुके हैं और दो सप्ताह का समय मांगे हैं.

Also Read: ADR Report: अंतिम चरण में 50 कैंडिडेट्स पर गंभीर आपराधिक मामले, TMC में 80 प्रतिशत हैं करोड़पति

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version