Loading election data...

Bengal Election 2021: मिथुन चक्रवर्ती को चुनाव लड़ाने के लिए परेशान बीजेपी, क्या चाहते हैं ‘कोबरा’?

West Bengal BJP Wants Mithun Chakraborty To Contest Assembly Election 2021: बीजेपी मिथुन चक्रवर्ती को चुनाव लड़वाने के लिए काफी जोर लगा रही है, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती तैयार है या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. बीजेपी के सभी बड़े नेता चाहते हैं कि डांस के महागुरु मिथुन चक्रवर्ती चुनाव लड़ें. सूत्रों की मानें, तो रविवार तक बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में मिथुन चक्रवर्ती का नाम जोड़ने की चर्चा चल रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 4:05 PM

Bengal Election 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव इस बार बीजेपी और टीएमसी दोनों के लिए मुश्किलों से भरा है. दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगाकर बंगाल की जंग जीतना चाहते हैं. एक तरफ टीएमसी बड़े चेहरों पर दांव खेल रही है, तो बीजेपी बंगाल के फेवरेट स्टार मिथुन चक्रवर्ती को चुनाव के मैदान में उतारकर तृणमूल कांग्रेस को मात देने की कोशिश कर रही है. बीजेपी चाहती है कि मिथुन चक्रवर्ती सिर्फ प्रचार ही न करें, वह खुद चुनाव भी लड़ें.

बीजेपी मिथुन चक्रवर्ती को चुनाव लड़वाने के लिए काफी जोर लगा रही है, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती तैयार है या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. बीजेपी के सभी बड़े नेता चाहते हैं कि डांस के महागुरु मिथुन चक्रवर्ती चुनाव लड़ें. सूत्रों की मानें, तो रविवार तक बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में मिथुन चक्रवर्ती का नाम जोड़ने की चर्चा चल रही थी. लेकिन, मिथुन चक्रवर्ती खुद क्या चाहते हैं? वह चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं?

मिथुन दा के एक करीबी ने बताया कि फिलहाल मिथुन चक्रवर्ती मुंबई में हैं. मिथुन के इस कदम को बीजेपी यह मानकर चल रही है कि डांस के महागुरु की बांग्ला फिल्म ‘फाटाकेष्टो’ की तरह ही ‘एमएलए’ के लिए तैयार हो जायेंगे. टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने कभी चुनाव नहीं लड़ा. भगवा शिविर चाहता है कि फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती चुनावी रण में उतरें.

Also Read: BJP का ‘आसोल बांग्ला पोरिबोर्तन’, PM मोदी का 18 से ‘मार्च मिशन’, डिस्को डांसर मिथुन दा भी तैयार…

मिथुन दा बंगाल में भाजपा के सीएम का चेहरा भी बन सकते हैं. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती यहां के वोटर भी नहीं हैं. पहले उनका वोटर बनना जरूरी है. चुनाव आयोग के नियमानुसार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उस व्यक्ति को उस राज्य का वोटर होना अनिवार्य है. हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती के पास अभी वक्त है कि वह वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा सकें. राज्य भर में वोटर लिस्ट में संशोधन हो रहा है. एक बार चुनाव शुरू हो गया, तो वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाना मुश्किल हो जायेगा.

चुनाव विशेषज्ञ विश्वनाथ चक्रवर्ती का कहना है कि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार अभी भी मिथुन चक्रवर्ती वोटर बन सकते हैं. वह भी तब तक, जब तक कि जिस इलाके का वह वोटर बनना चाहते हों, उस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी न हुई हो. मालूम हो किे राज्य में 3 फेज के चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.

Also Read: West Bengal Election 2021: …तो क्या ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने एक नक्सली को भेजा था राज्यसभा? मिथुन चक्रवर्ती पर सौगत राय ने कही यह बात

आयोग के नियम के अनुसार, राज्य के किसी भी क्षेत्र से वोटर बनने के बाद कोई भी व्यक्ति विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट बन सकता है. कोलकाता व आसपास के विधानसभा क्षेत्र से मिथुन चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाने के लिए बीजेपी के पास समय है. बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि प्रक्रिया शुरू करने से पहले ही बिना बताये मिथुन चक्रवर्ती मुंबई चले गये हैं. यह भी बताया जा रहा है कि जिस सीट से मिथुन चक्रवर्ती को कैंडिडेट बनाये जाने पर विचार किया जा रहा है, उस सीट पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 23 मार्च है.

इसके लिए भी अभी बीजेपी के पास समय है. बीजेपी के एक नेता के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती बंगाल का चेहरा हैं. उन्हें राज्य के किसी भी विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया जा सकता है. इस बाबत उनकी तरफ से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है. पार्टी को कोई हड़बड़ी नहीं है. बीजेपी के महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पहले ही इशारा किया था कि मिथुन चक्रवर्ती को कैंडिडेट बनाया जा सकता है.

Also Read: Brigade Rally: BJP में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, खुद को ‘कोबरा’ बताया, कहा- ‘दादा जा बोले, ताई कोरे’

श्री विजयवर्गीय ने कहा था कि मिथुन ने कहा है कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. फिर भी हम उनसे बात करेंगे. उन्हें विधानसभा का कैंडिडेट बनाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने ही मिथुन चक्रवर्ती को भाजपा में शामिल करवाया है. मिथुन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कुछ नेताओं का कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती कैंडिडेट बनने को तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है.

हालांकि, अभी तक किसी बड़े नेता ने इसकी पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि गत 7 मार्च को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में डांस के महागुरु मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का झंडा थामा था और टीएमसी पर जमकर हमला बोला था.

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version