West bengal chunav 2021 : बंगाल में 294 विधानसभा सीट है लेकिन अभी एक ही विधानसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई है. वह है नंदीग्राम विधानसभा सीट. इस सीट को लेकर सबका ‘पानी’ दांव पर लगा हुआ है. यह सीट इतना महत्वपूर्ण है कि बंगाल की सीएम को अपना सीट भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से लड़ने के लिए नामांकन भरना पड़ा और वहीं नंदीग्राम का बेटा कहलाने वाले शुभेंदु अधिकारी पर भी बीजेपी ने दांव लगाया है और उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया है.
महारानी और सेनापति के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. बुधवार को एक तरफ ममता बनर्जी ने नामांकन भरा है तो वहीं दूसरी तरफ शुभेंदु ने नंदीग्राम में चुनाव प्रचार शुरू किया. बुधवार की सुबह शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के टेंगुआ से लेकर जानकीनाथ मंदिर तक चुनाव प्रचार किया और फिर नंदीग्राम बस स्टैंड के निकट बीजेपी पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में आयेगी तो उन सभी लोगों के पैसे वापस करायेगी, जिनकी जमा पूंजी चिटफंड कंपनी वाले चट कर गये थे.
2011 में टीएमसी ने चिटफंड के रुपये से चुनाव लड़ा था. 3 करोड़ निवेशकों का रुपया लूटा गया है. उन सभी के रुपये को सत्ता में आते ही बीजेपी वापस लौटायेगी. अधिकारी ने अपने भाषण के माध्यम से सीएम पर एक के बाद एक कई कटाक्ष किये. एक दिन पहले ही सीएम के बाहरी वाले बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं नंदीग्राम का बेटा हूं. 2 मई के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
दरअसल, ममता बनर्जी ने मंगलवार को शुभेंदु को बाहरी कहकर कटाक्ष किया था जिसका जवाब शुभेंदु ने आज दिया. वहीं शुभेंदु ने ममता बनर्जी का नाम ना लेते हुए हमला बोला कि वो पुलिसमंत्री है. उन्हें नंदीग्राम के किसी भी लोगों की सुरक्षा का ध्यान नहीं है मगर तीन लोगों की सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर पुलिस की लाइन खड़ी कर दी है. जब आम लोग शिकायत करने जाते हैं तो कहा जाता है कि थाने में लोग नहीं है.
सिविक वाॅलेंटियर के जरिए पुलिस का काम करवाया जा रहा है. शुभेंदु ने नंदीग्राम की जनता से सवाल किया कि क्या उन्होंने (सीएम) लाॅक डाउन के समय नंदीग्राम की जनता के बारे में खोज खबर लिया था. वो भाईपो (अभिषेक बनर्जी) के केंद्र डायमंड हार्बर गयी थी लेकिन एक बार भी नंदीग्राम नहीं आयी थी. मगर मैं नंदीग्राम का वोटर हूं. बूथों में जाउंगा और वह यह देखूंगा कि मेरा चेहरा देखकर कहां वोट दिया जा रहा है.
अधिकारी ने सीएम के जानकीनाथ मंदिर जाने को लेकर भी कटाक्ष किया कि जूता पहनकर प्रणाम किया गया था. इसके साथ उन्होंने सीएम को चैलेंज दिया है कि नंदीग्राम के 17 अंचलों में से 2 अंचल का नाम बता देंगी तो वह मान लेगा कि वो नंदीग्राम को जानती है और पहचानती है. इस दौरान उन्होंने रस्सी कमर में बांधने वाली बात को भी उठाया और कहा कि ये वक्त बतायेगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए चुनाव प्रचार के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण भेजा गया है.
Posted by : Babita Mali