21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: ममता बनर्जी के बयान से खुला नंदीग्राम के बूथ में मुख्यमंत्री के धरना देने का राज

west bengal election 2021cm mamata banerjee revealed the secret of dharna in the booth of Nandigram : बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में हाॅटसीट नंदीग्राम के बोयाल के एक बूथ पर ममता बनर्जी के धरने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने निशाना साधा. वहीं उनके सवाल के जवाब में आज उत्तर बंगाल के फलाकाटा में चुनावी सभा में ममता बनर्जी ने वहां धरने पर बैठने का राज खोला. फलाकाटा में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा बूथ के बाहर गुंडों की खबर मिलने पर वो वहां गयी थी. वहां मतदाताओं को वोट देने नहीं दिया जा रहा था.

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में हाॅटसीट नंदीग्राम के बोयाल के एक बूथ पर ममता बनर्जी के धरने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने निशाना साधा. वहीं उनके सवाल के जवाब में आज उत्तर बंगाल के फलाकाटा में चुनावी सभा में ममता बनर्जी ने वहां धरने पर बैठने का राज खोला. फलाकाटा में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा बूथ के बाहर गुंडों की खबर मिलने पर वो वहां गयी थी. वहां मतदाताओं को वोट देने नहीं दिया जा रहा था.

बता दें कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी के बूथ में धरने को लेकर पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा नंदीग्राम में ममता दीदी हार गयी है. हार के कारण वो बूथ में धरने पर बैठी थी. नंदीग्राम में उन्हें धरने पर बैठे बंगाल की जनता ने देखा है. इससे बंगाल की जनता भी सबकुछ समझ गयी है. वहीं आज अमित शाह ने भी नंदीग्राम में ममता बनर्जी के बूथ पर धरना को लेकर हमला बोला. उन्होंने नंदीग्राम में बीजेपी की जीत का दावा किया.

Also Read: West Bengal Election 2021: अमित शाह और सेंट्रल फोर्स पर फिर ममता का हमला, कहा – चुनाव तक सब सहूंगी, उसके बाद…

जानकारी के मुताबिक आज ममता बनर्जी की उत्तर बंगाल में तीन जनसभाएं हैं. फलाकाटा जनसभा में ममता बनर्जी ने जनता से सवालिया लिहाज में कहा, आप जानते हैं मैं कल नंदीग्राम के बूथ में क्यों बैठी थी? सवाल पूछने के बाद उन्होंने इसका जवाब भी खुद दिया. ममता बनर्जी ने कहा सभी गुंडे हथियारों के साथ बूथ के बाहर इकट्ठा हो गये थे. वो सभी गुंडें अन्य भाषाओं में बातचीत कर रहे थे.

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सभी बीजेपी गुंडे हैं. गुंडागर्दी की राजनीति कर रहे हैं. किसी को वोट नहीं देने दिया जा रहा था.इसके बाद ही वो वहां पहुंची थी. मालूम हो कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था नंदीग्राम के बोयाल के बूथ में सेंट्रल फोर्स के जवान मतदाताओं को वोट देने नहीं दे रहे हैं. इसके बाद वो दो घंटें तक बूथ पर धरने में बैठी रही.बूथ से ही उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन किया और इस घटना में उचित कदम उठाने की अपील भी की. इसके बाद इस मामले में चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भी की गयी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने इसे ममता बनर्जी का ड्रामा बताया था.

Also Read: West Bengal Chunav 2021: PM Modi के मतुआ मंदिर दर्शन पर ममता बनर्जी का तंज, कहा- मैं जात-पात की राजनीति नहीं करती हूं

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें