Bengal Chunav 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव जितना करीब आ रहा है, पार्टियों में विवाद भी उतना ही सामने आ रहा है. अब दीवार लेखन को लेकर भी राजनीति शुरू हो गयी है. सिर्फ दीवार लेखन ही नहीं बल्कि दीवार पर कब्जा को लेकर भी पार्टियों में विवाद शुरू हो गया है. ऐसी ही एक घटना गुरुवार को बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार इलाके में देखने को मिली.
आरोप है कि जिस दीवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की तरफ से प्रचार करने के लिए रखा था उस पर टीएमसी ने कब्जा कर लिया है. हालांकि टीएमसी ने इस तरह के आरोपों को खारिज किया है. इस मामले को लेकर मोहम्मद बाजार के स्थानीय बीजेपी नेताओं का कहना है कि मोहम्मद बाजार पंचायत के हाटतल्ला 27 नंबर वार्ड के अंतर्गत कुछ मकान के दीवारों को चुनाव में दिवार लेखन के लिए चुना गया था.
बीजेपी नेताओं का यह भी कहना है कि दीवारों पर लिखने के मकानों के मालिकों से मौखिक तौर पर अनुमति ली गयी थी. चूंकि अभी इस सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है इसलिए इन दीवारों पर केवल चूना से रंग कर सिर्फ बीजेपी लिखकर छोड़ दिया गया था . पर गुरुवार की सुबह लोगों ने देखा कि इन दीवारों पर टीएमसी ने कब्जा कर दीवार लेखन का कार्य शुरू कर दिया है.
टीएमसी पर आरोप लगाया गया है कि मकान मालिकों को डराकर उनसे अनुमित पत्र पर हस्ताक्षर ले लिया गया है. घटना के सामने आने के बाद गुरुवार को टीएमसी और बीजेपी में झड़प शुरू हो गयी थी. आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए मोहम्मद बाजार के टीएमसी नेता तापस सिन्हा ने कहा कि किसी के भी दीवार पर कब्जा नहीं किया गया है. मकान मालिकों से अनुमति लेकर ही दीवार लेखन किया गया है. बीजेपी द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
Posted by : Babita Mali