लाइव अपडेट
नड्डा के बाद अब बंगाल आयेंगे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 फरवरी को उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. सांसद शांतनु ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली से लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को दोपहर में 3:30 बजे श्री शाह ठाकुरनगर आयेंगे और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर लोगों को अहम जानकारी देंगे.
मालदा में मेगा रोड शो के बाद नदिया के नवद्वीप पहुंचे जेपी नड्डा
मालदा में मेगा रोड शो करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नदिया जिला के नवद्वीप पहुंच गये हैं. यहां से उन्हें भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाना है. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की ओर से उनकी रथ यात्रा को मंजूरी नहीं दी गयी है.
तोलाबाजी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के दिन खत्म होंगे
तोलाबाजी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के दिन खत्म होंगे, बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेंगे, मालदा में बोले जेपी नड्डा
Tweet
बंगाल में कमल खिलेगा, बंगाल का विकास होगा, मालदा में नड्डा
पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के लोगों को आश्वासन दिया कि इस बार बंगाल में कमल खिलेगा, बंगाल का विकास होगा.
Tweet
इंगलिश बाजार में नड्डा का रोड शो
साहापुर से ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा इंगलिश बाजार पहुंच गये हैं. यहां इस वक्त वह रोड शो कर रहे हैं. रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं.
Tweet
पत्ता की थाली, मिट्टी का ग्लास और किसानों के साथ नड्डा ने किया भोजन
विधानसभा चुनाव 2021 से पहले कृषक सुरक्षा अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदा जिला के साहापुर में किसानों के साथ भोजन किया. साल पत्ता की थाली में लोगों को खिचड़ी परोसा गया, जबकि मिट्टी के बर्तन में पानी. इस दौरान मैदान में हजारों किसानों ने नड्डा एवं भाजपा के अन्य नेताओं के साथ भोजन किया.
Tweet
मालदा में नड्डा की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
मालदा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा में शनिवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा.
Tweet
जनता ने ममता को टाटा करने का मन बना लिया, मालदा में नड्डा
मालदा के साहापुर में कृषक सुरक्षा महाभोज से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. कहा कि बंगाल की जनता ने दीदी को टाटा करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि ‘चावल चोर’, ‘कोयला चोर’ को जनता अब नमस्ते करेगी. साहापुर मैदान में श्री नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रेल लिंकेज स्थापित किया है. अब बंगाल से माल सीधा महाराष्ट्र तक जा सकता है. भाषण के बाद उन्होंने सामूहिक भोज में शिरकत की. किसानों के साथ बैठकर उन्होंने खिचड़ी खाई.
6 साल बाद आज कांथी में अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी 6 साल बाद शनिवार को कांथी पहुंचेगे. दोपहर 2 बजे शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. शुभेंदु के तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद अभिषेक की यह पहली कांथी यात्रा है.
चुनाव से पहले ममता बनर्जी को हो रहा अफसोस
जेपी नड्डा ने कहा कि अब जबकि विधानसभा चुनाव करीब आ गये हैं और ममता बनर्जी को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है, तो उन्हें अफसोस हो रहा है. श्री नड्डा ने पूछा कि जय श्री राम का नारा तो हर जगह सुन रहा हूं. ममता बनर्जी को यह सुनकर इतना गुस्सा क्यों आता है?
Tweet
ममता बनर्जी ने बंगाल के किसानों के साथ अन्याय किया : जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने यहां के किसानों के साथ अन्याय किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत देश के सभी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिये. लेकिन ममता बनर्जी ने अपनी जिद एवं अहंकार के कारण यह राशि किसानों को देने से इनकार कर दिया. बंगाल के 70 लाख किसानों को इसका नुकसान हुआ. उन्हें इस पैसे से वंचित किया.
Tweet
ममता दीदी को इतना गुस्सा क्यों आता है?
जेपी नड्डा ने मालदा के साहापुर में आयोजित कृषक सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता 33 हजार गांवों के 35 लाख किसानों तक पहुंच चुके हैं.
मालदा में नड्डा ने संपूर्ण खेती के विकास के बारे में जाना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के जदुपुर स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ सब-ट्रॉपिकल होर्टिकल्चर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहले यह संस्थान आम की खेती के विकास के लिए जाना जाता था. आज यह संपूर्ण खेती के विकास के लिए काम कर रहा है. निश्चित तौर पर इस संस्थान को केंद्र का पूरा सहयोग मिलेगा.
तृणमूल हटाओ, देश बचाओ के नारे लगा रहे भाजपाई
कृषक सुरक्षा अभियान के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को मालदा जिला के साहापुर में किसानों के साथ भोजन करेंगे. इसमें हजारों भाजपा कार्यकर्ता और किसान शामिल होंगे. इससे पहले यहां ‘तृणमूल हटाओ, देश बचाओ’ के नारे लग रहे हैं.
मालदा में नड्डा का भव्य स्वागत
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मालदा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. जगत प्रकाश नड्डा ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सड़क के दोनों ओर हजारों लोग उनके स्वागत के लिए खड़े थे.
Tweet
मालदा के साहापुर में किसानों के साथ मध्याह्न भोजन करेंगे नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को मालदा के साहापुर में किसानों के साथ सामूहिक भोजन करेंगे. दोपहर में भोज के लिए खिचड़ी बनाया गया था. पापड़ भी परोसा जायेगा.
जेपी नड्डा मालदा पहुंचे
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हेलीकॉप्टर से शनिवार को मालदा पहुंचे. साढ़े 12 बजे पोस्ट ऑफिस मोड़ पर उनका कार्यक्रम है. यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
परिवर्तन यात्रा पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
भाजपा सांसद कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि अदालत ने रथ यात्रा पर स्थगन आदेश नहीं दिया है. इसलिए जिला प्रशासन इसे रोक नहीं सकता है. विपक्ष के रूप में लोगों के बीच जाना हमारा मौलिक अधिकार है.
भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज
पश्चिम बंगाल की सत्ता से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बेदखल करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज शनिवार को परिवर्तन यात्रा को नदिया जिले के नवद्वीप से रवाना करेंगे. राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरती हुई भाजपा की 5 रथ यात्राएं निकलेंगी. इससे पहले मालदा में जेपी नड्डा एक रोड शो भी करेंगे.
केंद्रीय मंत्री का स्वागत
कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन पहुंचे. भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.
रथ यात्रा से बंगाल की राजनीति बदलेगी
बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में रथयात्रा दिशा बदलने वाली है. इससे भाजपा के समर्थन में लहर उठेगी, जो तृणमूल कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.
बीजेपी की रथ यात्रा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शनिवार को बंगाल में बीजेपी की रथयात्रा की शुरुआत करेंगे. हालांकि इस रथ यात्रा को प्रशासन से अनुमति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा रथयात्रा निकाल रही है,
तृणमूल का बीजेपी पर आरोप
बीजेपी के पोस्टर कटआउट हटाकर तृणमूल कांग्रेस के पोस्टर लगाए गए. इस मामले में दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया. इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने हिंसा करने के लिए ऐसा किया है.
तैयारी का जायजा
नवद्वीप में परिवर्तन यात्रा को लेकर की गयी तैयारी का बीजेपी नेता राजू बनर्जी ने जायजा लिया.
रथ यात्रा को रवाना करेंगे नड्डा
पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसे लेकर बीजेपी पूरी तरह रेस हो गयी है. इसी क्रम में आज रथ यात्रा निकाली जा रही है. कल रात शुक्रवार को बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे.
बीजेपी की रथ यात्रा
बंगाल चुनाव को लेकर भाजपा आज से बंगाल में रथ यात्रा शुरू करने जा रही है. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा नादिया जिले से इस अभियान ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. आपको बता दें कि ममता बनर्जी की सरकार ने भाजपा को रथ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है.
आज परिवर्तन यात्रा
कल रात शुक्रवार को जेपी नड्डा के कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया. नड्डा आज शनिवार को नदिया जिले के नवद्वीप से ‘परिवर्तन यात्रा' की शुरुआत करेंगे, जो 15वीं सदी के संत चैतन्य महाप्रभु का जन्मस्थान है.
रथ यात्रा को दिखायेंगे हरी झंडी
आज शनिवार दोपहर में नवद्वीप से जेपी नड्डा रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसे ‘परिवर्तन यात्रा' का नाम दिया गया है. आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार की रात को कोलकाता पहुंचे. वह आज पश्चिम बंगाल में रथयात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे.
आज सुबह मालदा पहुंचेंगे नड्डा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भी महीने में प्रस्तावित पांच रथ यात्राओं में से दो को शुरू करने की संभावना है. बताया जा रहा है कि नड्डा आज सुबह मालदा पहुंचेंगे. रोड शो में शामिल होंगे. इसके साथ ही दो अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
West Bengal Election 2021 Live Breaking News: कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्ता से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बेदखल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को पार्टी की परिवर्तन यात्रा को नदिया जिला के नवद्वीप से रवाना करेंगे. राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरती हुई भाजपा की 5 रथ यात्राएं निकलेंगी. इससे पहले मालदा में जेपी नड्डा एक रोड शो भी करेंगे. नदिया जिला की पुलिस एवं प्रशासन ने यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस ने यात्रा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करने की भाजपा से अपील की है.
Tweet
Posted By : Mithilesh Jha