Loading election data...

West Bengal Election 2021: ममता की तस्वीर पर चढ़ा दिया मां काली को अर्पित फूल, सोशल मीडिया पर बवाल, निशाने पर दीदी

राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पिछले दिनों नंदीग्राम में चुनावी सभा से लौटते समय घायल हो गयी थीं. इसके बाद समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना व दुआ करते देखे गये. कहीं यज्ञ हुआ तो कहीं सामूहिक प्रार्थना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 10:01 PM
an image

कालियागंज (राहुल मिश्रा): राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पिछले दिनों नंदीग्राम में चुनावी सभा से लौटते समय घायल हो गयी थीं. इसके बाद समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना व दुआ करते देखे गये. कहीं यज्ञ हुआ तो कहीं सामूहिक प्रार्थना.

इसी बीच कालियागंज में मां बोयला काली मंदिर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसकी जम कर आलोचना की गयी. इस तस्वीर में एक समर्थक ममता बनर्जी के पूरे कद की तस्वीर हाथों में लिये है और एक पुरोहित मां काली का चढ़ा फूल तस्वीर में स्थित ममता के चरणों पर डालते दिख रहे हैं.

तस्वीर में दिख रहे तृणमूल कार्यकर्ता का नाम शुभ्र प्रतीम बताया गया है, जो मंदिर में ममता बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने पहुंचा था. इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर जम कर आलोचना हो रही है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: क्या है बंगाल विधानसभा चुनाव का चीन कनेक्शन ? चीनी भाषा में प्रचार कर रही है TMC

कुंदन चौधरी ने फेसबुक पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘मैंने सभी को मां के फूल को सिर और सीने ले लगाते देखा है, लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चरणों मां के फूल को देख कर आहत हुआ. इस घटना की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.’

राहुल घोष ने कहा, ‘यह हिंदू भावना और भगवान का परम अपमान है. यहां पर माता बोयरा काली का सीधा अपमान किया गया है. इस जघन्य कृत्य की निंदा करता हूं.’

अशोक रॉय ने लिखा, ‘वह लालच में पाप कर रहें हैं.’ दीपंकर बोस लिखते हैं, ‘मां के फूल सिर को छूते हैं, लेकिन ये ऐसी मानसिकता वाले लोग हैं, जो फूल पैर में छुआ रहे हैं.’ बाबू नामक एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, ‘ऐसा लगता है कि पीसी भगवान से ऊपर है. लोगों को इस जघन्य कृत्य का विरोध करना चाहिए. इस जघन्य कृत्य के लिए और हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए इसकी निंदा की जानी चाहिए.’

Also Read: बंगाल चुनाव में BJP को ‘वोट की चोट’ देने की तैयारी में किसान, यह है किसान नेताओं की रणनीति

कालियागंज भाजपा ने भी इस घटना का कड़ा विरोध किया और फेसबुक पर लिखा, ‘कालियागंज की मां बोयरा काली का अपमान करनेवालों को उचित सजा दी जानी चाहिए.’

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version