Bengal Assembly Election 2021 : प्रचार के दौरान दीवार लेखन को लेकर विवाद, हावड़ा में दिनदहाड़े चली गोली
west bengal election 2021 news in hindi : दक्षिण हावड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत लीचू बागान क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार बेगम रुकैया सैरानी के समर्थन में तृणमूल कार्यकर्ता दीवार लेखन कर रहे थे. कथित तौर पर, तभी कुछ बदमाश बाइक पर आये और तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. आरोप है कि बदमाशों ने दो राउंड फायर की.
Bengal Assembly Election 2021 : पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पहले से ही केंद्रीय बलों को उतारा गया है. इसके बावजूद छिंटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आ ही रही हैं. दक्षिण हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के लीचू बागान इलाके में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में गोली चल गयी. इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना में स्थानीय लोगों ने तीन बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार दक्षिण हावड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत लीचू बागान क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार बेगम रुकैया सैरानी के समर्थन में तृणमूल कार्यकर्ता दीवार लेखन कर रहे थे. कथित तौर पर, तभी कुछ बदमाश बाइक पर आये और तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. आरोप है कि बदमाशों ने दो राउंड फायर की.
तृणमूल ने आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा कार्यकर्ता थे. घटना में मोहम्मद अबू बकर नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता के बाएं हाथ में गोली लगी है. इधर गोली चलाने के बाद बदमाश भागने लगे, तो स्थानीय लोगों ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने पहले उनकी सामूहिक पिटाई की फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी. इनमें से एक बदमाश मोहम्मद शकील के पास से एक बंदूक भी बरामद किया गया है. अन्य दो बदमाशों ने अपनी बंदूक फेंक दिये. खबर मिलते ही नाजीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है और दो बंदूकें भी जब्त की गयी हैं.
इस घटना के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सज्जाद अली ने शिकायत की कि यह एक सुनियोजित हमला था. हमलावर भाजपा कार्यकर्ता हैं. हावड़ा सदर बीजेपी के अध्यक्ष सुरजीत साहा ने आरोप को नकारते हुए कहा कि यह तृणमूल की आपसी संघर्ष का नतीजा है. भाजपा हिंसा में विश्वास नहीं करती. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Posted By : Avinish kumar mishra