16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021: शुभेंदु अधिकारी ने दीघा से किया ममता बनर्जी पर हमला, बोले, टीवी खोलते ही इस्तीफा और सिर्फ इस्तीफा, बहुत अच्छा लग रहा है

West Bengal Election 2021: भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में आयोजित एक रोड शो में शुक्रवार को ममता बनर्जी पर हमला किया. कहा कि अब मंत्री कह रहे हैं कि तुम्हारी पार्टी में नहीं रहना. जैसे ही टीवी खोलेंगे, तो एक इस्तीफा की खबर आयेगी. आखिर कौन कर्मचारी के रूप में किसी पार्टी में रहना चाहता है.

दीघा (रंजन माइती) : मैंने 10 नवंबर को नंदीग्राम में का था, राजनीति के मैदान में मिलेंगे. और मैंने ये भी कहा था कि बहुत अच्छा लग रहा है. इतने दिनों बाद नंदीग्राम की याद आ रही है. तृणमूल को अब समझ आ रही है. हर दिन मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं. वोटर तो पहले ही उन्हें छोड़ चुके हैं.

ये बातें भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में आयोजित एक रोड शो में शुक्रवार को कहीं. उन्होंने कहा कि अब मंत्री कह रहे हैं कि तुम्हारी पार्टी में अब नहीं रहना. जैसे ही टीवी खोलेंगे, तो एक इस्तीफा की खबर आयेगी. आखिर कौन कर्मचारी के रूप में किसी पार्टी में रहना चाहता है.

श्री अधिकारी ने कहा कि सभी सहकर्मी सम्मान चाहते हैं. और तृणमूल कंपनी की मालकिन माननीया ममता बंद्योपाध्याय किसी को वो सम्मान नहीं देतीं. शुभेंदु अधिकारी ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता से कहा, ‘मैं आपलोगों से एक ही आश्वासन चाहता हूं. मैं तो नंदीग्राम का हूं.

Also Read: ममता बनर्जी को एक और झटका, वन मंत्री राजीव बनर्जी ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा, गवर्नर ने किया स्वीकार

उन्होंने कहा कि पता नहीं तृणमूल कांग्रेस कंपनी की मालकिन एवं चेयरमैन ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी कि नहीं. हालांकि, उन्हें नंदीग्राम विधासनभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए. उनका वहां से चुनाव लड़ना उचित है. ममता बनर्जी वहां से चुनाव लड़ेंगी, तो मैं उनको वहां से हराऊंगा.

श्री अधिकारी ने दीघा के दीघा शंकरपुर विकास पर्षद के सामने से ओल्ड दीघा शनि मंदिर तक पदयात्रा के बाद जनसभा में ये बातें कहीं. उन्होंने यहां की जनता से समर्थन मांगा. कहा, आप सिर्फ रामनगर से जिता दीजिएगा.

राजीव बनर्जी ने सही फैसला किया : शुभेंदु

पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीव बनर्जी के इस्तीफे पर श्री अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने सही निर्णय लिया है. वर्ष 2004 से उनके साथ मेरा संपर्क रहा है. बेहतरीन इनसान हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपमान बर्दाश्त करके किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नहीं रहना चाहता.

Also Read: West Bengal Election 2021: बीएसएफ पर तृणमूल ने लगाये गंभीर आरोप, चुनाव आयोग ने कोलकाता में कही यह बात

शुभेंदु ने कहा कि यही वजह है कि एक के बाद एक नेता और मंत्री पद छोड़ रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या राजीव बनर्जी भाजपा में शामिल होंगे, श्री अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने पहले ही कह दिया है. वह नये सिरे से कुछ भी नहीं कहेंगे.

राजीव जैसे लोगों के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं

श्री अधिकारी ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय कह चुके हैं कि राजीव बनर्जी जैसे व्यक्ति के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हुए हैं. उल्लेखनीय है कि वन मंत्री राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को ममता बनर्जी के कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. लंबे अरसे से चर्चा चल रही है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Also Read: नरेंद्र मोदी की कोलकाता यात्रा से पहले डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के वंशजों ने भाजपा के खिलाफ फूंका विरोध का बिगुल

उल्लेखनीय है कि अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले कई मंत्री और विधायक ममता बनर्जी एवं तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं. 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा में तृणमूल एवं भाजपा दोनों 200 सीटें जीतने का दावा कर रही हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें