हावड़ा. बाली में तृणमूल कांग्रेस को दूसरा झटका लगा है. विधायक वैशाली डालमिया के बाद अब बाली अंचल की पूर्व पार्षद व प्रदेश तृणमूल महिला कांग्रेस की महासचिव चैताली विश्वास ने तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, नगर निगम के वार्ड 57 की पूर्व तृणमूल पार्षद चैताली विश्वास ने अपना इस्तीफा पत्र पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी व प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी को सौप दिया है. चैताली का अगला कदम क्या होगा, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समय आने पर वह बता देंगी.
फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मालूम रहे कि पिछले दिनों बाली विधानसभा क्षेत्र की पूर्व तृणमूल विधायक वैशाली डालमिया ने भी तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर भाजपा का दामन थामा है. यह पहला मौका है जब बाली अंचल के अंतर्गत आने वाले 16 वार्डों में इस तरह की हलचल हुई है.
चैताली ने इस्तीफा देने का कारण पार्टी के गंदे माहौल को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें कई बार असम्मान का सामना करना पड़ा. यही कारण है कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया. बाली सीट से डॉ राणा चटर्जी को उम्मीदवार बनाये जाने के पार्टी के फैसले को श्रीमती चैताली ने हास्यपद बताया.
उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान जिस डॉक्टर ने एक मरीज तक नहीं देखा, उसे पार्टी ने उम्मीदवार बना दिया. ऐसे जन-प्रतिनिधि जनता के लिए क्या काम करेंगे, यह बताने की जरूरत नहीं है. पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी पार्टी ने गैर-राजनीतिक शख्स को चुनावी मैदान में उतार दिया, जिसका खामियाजा अगले पांच साल तक यहां की जनता को भुगतना होगा.
Also Read: टीएमसी प्रत्याशी नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने रैली निकाल कर दी बीजेपी को चुनौती, दिखाई अपनी ताकत
Posted By: Pawan Singh