West Bengal Election 2021: कोलकाता और दक्षिण 24 परगना को तृणमूल कांग्रेस विहीन कर दूंगा, डुमुरजला में बोले शुभेंदु अधिकारी
West Bengal Election 2021: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि कोलकाता और दक्षिण 24 परगना जिला को वे तृणमूल कांग्रेस विहीन कर देंगे. श्री अधिकारी रविवार को हावड़ा जिला के डोमजूड़ स्थित डुमुरजला स्टेडियम में आयोजित भाजपा के योगदान मेला को संबोधित कर रहे थे.
हावड़ा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि कोलकाता और दक्षिण 24 परगना जिला को वे तृणमूल कांग्रेस विहीन कर देंगे. श्री अधिकारी रविवार को हावड़ा जिला के डोमजूड़ स्थित डुमुरजला स्टेडियम में आयोजित भाजपा के योगदान मेला को संबोधित कर रहे थे.
इस अवसर पर श्री अधिकारी ने कहा कि राजीव बंद्योपाध्याय के साथ उन्होंने मिलकर लड़ाई की थी. तृणमूल के संस्थापक सदस्यों में शुमार बाणी सिंहराय ने भी आज भाजपा का झंडा थामा है. श्री अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गयी है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आते-आते तृणमूल कांग्रेस की ओर से लड़ने वाला कोई नहीं रह जायेगा. कोलकाता और दक्षिण 24 परगना में वह तृणमूल को शून्य करके छोड़ेंगे. शुभेंदु अधिकारी ने लोगों से अपील की कि स्वास्थ्य साथी कार्ड पर कोई भी भरोसा न करें.
उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल में सरकार बनेगी, तो सभी जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. उन्हें गोल्डेन कार्ड मिलेगा और लोग किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकेंगे.
बंगाल में भाजपा की सरकार जरूरी है : शुभेंदु
श्री अधिकारी ने कहा कि देश को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार जरूरी है. शुभेंदु अधिकारी ने पूछा कि लॉकडाउन में केंद्र की ओर से भेजा गया अनाज किसने खाया? अम्फान चक्रवात के बाद जब लोगों पर आपदा आयी, तो उनकी मदद के लिए केंद्र से पैसे मिले, उसे तृणमूल के लोग खा गये? गरीबों के हिस्से का ये लोग चावल खा गये, अम्फान राहत के लिए मिले पैसे भी ये लोग चट कर गये.
Also Read: ममता के ‘किले’ में फिर सेंधमारी, अब BJP में शामिल होंगे तृणमूल कांग्रेस के 3 विधायक
Posted By : Mithilesh Jha