17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021: PM माेदी की सभा में शिशिर अधिकारी रहेंगे मौजूद, BJP के लिए करेंगे चुनाव प्रचार !

west bengal election tmc mp will present at the prime minister narendra modi meeting at bengal : बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखी जा रही है. कहीं भतीजे का मोह दिख रहा है तो कहीं बेटे का मोह. बेटे की मोह के आगे पार्टी को भी दरकिनार करने को तैयार है राजनेता. उनमें सबसे ऊपर नाम है टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी का. बताया जा रहा है कि बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शिशिर अधिकारी मौजूद रहेंगे और बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

Bengal Election 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति में उथल-पुथल देखी जा रही है. कहीं भतीजे का मोह दिख रहा है तो कहीं बेटे का मोह. बेटे के मोह के आगे पार्टी को दरकिनार करने को राजनेता तैयार हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी का है. बताया जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी की 24 मार्च को कांथी में जनसभा में शिशिर अधिकारी मौजूद रहेंगे. वो बीजेपी के लिए भी प्रचार करेंगे.

Also Read: TMC Manifesto: ‘सशक्त महिला’ के लिए 10 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने का वादा, ममता के एलान का मतलब क्या है?

पिछले साल दिसंबर में ही टीएमसी के कद्दावर नेता और नंदीग्राम के विधायक रह चुके शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी का झंडा थामा था. शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद से सियासी गलियारों में अटकलें थी कि टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद शिशिर अधिकारी पुत्र मोह के पीछे पार्टी छोड़ सकते हैं. शुभेंदु के बीजेपी में आने के बाद उनके पीछे उनके भाई और कांथी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सौमेंदु अधिकारी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया.

शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी ज्वाइन करने के दौरान कहा था कि अधिकारी परिवार में कमल खिलकर रहेगा. इसके बाद ही चर्चा और ज्यादा तेज हो गयी थी अब शिशिर अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. कुछ दिनों पहले ही टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा था उनकी पार्टी ही उन्हें बीजेपी की तरफ धकेल रही है.

शिशिर अधिकारी के बयान पर टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा था कि शिशिर अधिकारी का बयान दर्शाता है कि वो बीजेपी में शामिल होने के लिए दो कदम आगे बढ़ गए हैं. बुधवार को चंडीपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट पुलक कांति गुड़िया के लिए चुनाव प्रचार में नंदीग्राम से बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी आये थे.

चुनाव प्रचार के दौरान शुभेंदु ने बताया कि आगामी 24 मार्च को बंगाल में नरेंद्र मोदी की सभा में शिशिर अधिकारी मौजूद रहेंगे. सिर्फ मौजूद ही नहीं रहेंगे बल्कि सक्रिय रूप से बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे. इस संबंध में टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी का कहना है कि उनके लिए सबसे पहले बेटा है, पार्टी बाद में आती है.

Also Read: ‍TMC Manifesto: ममता की नजर में BJP ‘हाई लोडेड वायरस पार्टी’, कहा- खेला जा रहा ‘डर्टी गेम्स, EC से होगी शिकायत

शिशिर अधिकारी ने कहा कि बेटे की जीत में ही उनकी जीत है. बेटा भारी मतों से जीते इसके लिए वो बीजेपी के समर्थन में प्रचार करने के लिए तैयार हैं. इस मामले में टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि शिशिर अधिकारी को पार्टी ने हमेशा मान- सम्मान दिया है. अगर वो मोदी की सभा में जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं.

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें