Loading election data...

Bengal Chunav 2021: चुनाव प्रचार में उतरते ही शिशिर अधिकारी का विरोध, BJP और TMC में झड़प, 3 घायल

west bengal election tmc protests mp Sisir Adhikari as soon as he join bjp and goes into election campaign : बीजेपी में शामिल होने के बाद बंगाल विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार में उतरे नंदीग्राम सीट से कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के पिता और कांथी के सांसद शिशिर अधिकारी का टीएमसी समर्थकों ने विरोध किया. उनके खिलाफ गद्दार का नारा लगाया. इस विरोध को केंद्र कर टीएमसी और बीजेपी में झड़प हो गयी, जिसमें 3 लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2021 2:29 PM
an image

Bengal Chunav 2021: बीजेपी में शामिल होने के बाद बंगाल विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार में उतरे नंदीग्राम सीट से कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के पिता और कांथी के सांसद शिशिर अधिकारी का टीएमसी समर्थकों ने विरोध किया. उनके खिलाफ गद्दार का नारा लगाया. इसके कारण टीएमसी और बीजेपी में झड़प हो गयी, जिसमें 3 लोग घायल हो गये. बता दें कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में शिशिर अधिकारी ने बीजेपी का झंडा थामा था.

बीजेपी में शामिल होने के बाद ही सोमवार की रात शिशिर अधिकारी का उत्तर कांथी के काकगेछिया इलाके में पहली जनसभा थी. सभा में जाने के दौरान टीएमसी समर्थकों ने उन्हें घेरकर उनका विरोध किया और नारेबाजी की. मालूम हो कि लंबे अर्से से पूर्व मेदिनीपुर जिले से शिशिर अधिकारी टीएमसी का नेतृत्व करते आ रहे थे. बाद में टीएमसी से दूरी बढ़ने पर उन्होंने बेटे की राह पर चलते हुए बीजेपी का हाथ थाम लिया.

Also Read: Ground ZERO Nandigram: मैं हूं ब्रांड ‘नंदीग्राम’… बंगाल चुनाव की हॉट सीट की कहानी, आंखों की जुबानी…

सोमवार को उत्तर कांथी से बीजेपी कैंडिडेट सुमिता सिन्हा के चुनाव प्रचार के लिए काकगेछिया में जनसभा का आयोजन किया गया था. उस सभा में शिशिर अधिकारी का सुमिता सिन्हा के पक्ष में चुनाव प्रचार करना था.सभास्थल पर पहुंचने से पहले ही टीएमसी समर्थकों ने शिशिर अधिकारी को घेर लिया. उनके खिलाफ नारेबाजी की और उनके सामने ही डीजे बजाकर डांस करने लगे. इसके बाद बीजेपी समर्थक भी वहां पहुंच गये.

टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में जमकर झड़प हो गयी और देखते ही देखते काकगेछिया इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि शिशिर अधिकारी ने अंधेरे में मोबाइल का टार्च जलाकर टीएमसी समर्थकों को चिह्नित करने की कोशिश भी की. घटना में बीजेपी के 3 समर्थक घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

Also Read: BJP Candidate List 2021 : एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस खत्म? BJP ने जारी की कैंडिडेट की एक और लिस्ट, देखें नाम

मामले में शिशिर अधिकारी का आरोप है कि बीजेपी की सभा को बंद करने की कोशिश की जा रही है. इस तरह की परिस्थिति पहले भी उनके सामने आ चुकी है. उन्होंने कुछ अभियुक्त टीएमसी समर्थकों का फोटो खींच लिया है. इन फोटों के आधार पर वे शिकायत करेंगे. वहीं दूसरी तरफ इस घटना से राजनीति गरमा गयी है.

Posted by : Babita Mali

Exit mobile version