Bengal Assembly Election 2021: ‘पीशी और भाईपो’ पर अमित शाह के तंज से चिढ़े डेरेक ओ ब्रायन की सलाह- परिवारवाद पर लेक्चर ना दे BJP

west bengal election 2021tmc's rajyasabha mp Derek O'Brien advice BJP should not lecture on familyism : डेरेक ओ ब्रायन ने कहा बीजेपी को परिवारवाद पर दूसरी पार्टी को ज्ञान नहीं देनी चाहिए. बता दें कि नंदीग्राम हाॅटसीट है और इस सीट पर शुभेंदु की जीत पक्की करने के लिए अमित शाह धुआंधार प्रचार करने बंगाल आये हैं. शुभेंदु अधिकारी के समर्थन पर प्रचार करने आये अमित शाह को लेकर ही टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया. ट्वीट कर उन्होंने तंज कसा कि शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में चुनाव प्रचार में उतरे अमित शाह को अधिकारी परिवार के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2021 5:47 PM

Bengal Assembly Election 2021: बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम के बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में रोड शो के लिए बंगाल आये हैं. उनकी एक के बाद एक तीन रैली और एक जनसभा है. अमित शाह हमेशा टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनके भतीजे पर ‘पीसी और भाईपो’ कहकर बार-बार हमला करते हैं.आज रोड रोड शो से पहले टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर अमित शाह को सलाह दी.

डेरेक ओ ब्रायन ने कहा बीजेपी को परिवारवाद पर दूसरी पार्टी को ज्ञान नहीं देनी चाहिए. बता दें कि नंदीग्राम हाॅटसीट है और इस सीट पर शुभेंदु की जीत पक्की करने के लिए अमित शाह धुआंधार प्रचार करने बंगाल आये हैं. शुभेंदु अधिकारी के समर्थन पर प्रचार करने आये अमित शाह को लेकर ही टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया. ट्वीट कर उन्होंने तंज कसा कि शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में चुनाव प्रचार में उतरे अमित शाह को अधिकारी परिवार के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

अधिकारी परिवार खुद परिवारवाद का उदाहरण है. उन्होंने यह भी तंज कसा कि यहां परिवारवाद पाॅलिटिक्स पर मास्टर क्लास हो रहा है. ब्रायन ने कहा कि जिस शुभेंदु अधिकारी के लिए अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी कैंपेन कर रहे हैं, उनके पिताजी सांसद, भाई सांसद एवं एक और भाई कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं. ब्रायन ने कहा कि बीजेपी को परिवारवाद पर दूसरे दलों को ज्ञान नहीं देनी चाहिए.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: बंगाल में ‘एमपी मॉडल’, चौथे चरण में BJP का प्रचार करने के लिए आएंगे ‘महाराज’

डेरेक ओ ब्रायन के ट्वीट के अनुसार अधिकारी परिवार ने खुद अपना साम्राज्य फैला रखा है, ऐसे में ममता बनर्जी पर भाईपो मोह का हमला करना बीजेपी को शोभा नहीं देती है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री ममता बनर्जी पर तीखें हमले करते है. वे कहते है ममता बनर्जी को केवल भतीजे का मोह है. वह पहले पीशी ( बुआ) और भाईपो (भतीजे) के रिश्ते निभाती है फिर बंगाल की जनता का ध्यान करती है. उनका पूरा ध्यान अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने में ही रहता है. इस तरह के हमले को लेकर ही आज डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर बीजेपी को सलाह दे डाली.

Also Read: Bengal Chunav 2021: PM Modi के बांग्लादेश दौरे को TMC ने बताया आचार संहिता उल्लंघन, चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version