Loading election data...

Bengal Election 2021: डेबरा में भिड़े दो पूर्व IPS, भारती घोष पर पुराने रिकॉर्ड को सुधारने का प्रेशर, TMC का जीत का दावा

west bengal election 2021 two ex ips officer of bengal contesting from debra assembly constituency : बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में नंदीग्राम के साथ ही कई महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है जहां सबकी नजरें टिकी हुई है. इनमें एक सीट डेबरा विधानसभा सीट है. इस बार इस सीट पर दो पूर्व आईपीएस अधिकारियों के बीच जंग होने वाली है. कभी सीआईडी में एक -दूसरे के साथ अपराधियों के खिलाफ काम कर चुके हैं दोनों पूर्व आईपीएस अधिकारी अब चुनावी मैदान में आमने-सामने खड़े हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2021 8:18 PM

Bengal Assembly Election: बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में नंदीग्राम के साथ ही कई अहम विधानसभा सीट है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इनमें डेबरा विधानसभा सीट भी शामिल है. इस बार यहां से दो पूर्व आईपीएस के बीच जंग होने वाली है. दोनों सीआईडी में एक-दूसरे के साथ अपराधियों के खिलाफ काम कर चुके हैं. अब, दोनों पूर्व आईपीएस चुनावी मैदान में आमने-सामने खड़े हैं.

बीजेपी ने डेबरा से पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं टीएमसी ने भी पूर्व आईपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर पर दांव खेला है. भारती घोष वर्ष 2019 से राजनीति में हैं. उन्होंने 2019 में घाटाल से बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि उन्हें पराजित होना पड़ा था. वहीं हुमायूं कबीर पहली बार राजनीति में कदम रख रहे हैं.

Also Read: Bengal Assembly Election: मिशन नंदीग्राम से पहले अमित शाह का ममता पर बड़ा हमला, Tweet – दीदी आपको बहुत भारी पड़ेगी हिंसा

कुछ महीने पहले ही हुमायूं कबीर ने हुगली पुलिस कमिश्नरेट से सीपी के पद से इस्तीफा देने के साथ ही आईपीएस के पद से भी रिजाइन कर दिया था. इसके बाद ही उन्होंने टीएमसी ज्वाइन कर ली. इस बार टीएमसी ने डेबरा से हुमायूं कबीर को भारती घोष के खिलाफ खड़ा किया है. भारती घोष ने लोकसभा चुनाव में घाटाल लोकसभा के अंतर्गत डेबरा विधानसभा से बीजेपी को बढ़त दिलायी थी.

2019 में लोकसभा क्षेत्र के डेबरा विधानसभा सीट के परिणाम

2019 में घाटाल लोकसभा से बीजेपी की तरफ से भारती घोष खड़ी थी. जबकि टीएमसी की तरफ से टाॅलीवुड एक्टर देव अधिकारी ने चुनाव लड़ा था. हालांकि देव अधिकारी को जीत मिली थी. मगर घाटाल लोकसभा के डेबरा विधानसभा सीट पर भारती घोष को बढ़त मिली थी. भारती घोष को डेबरा से 84618 वोट मिली थी जबकि देव को 80599 वोट मिले थे. अब विधानसभा चुनाव में डेबरा से भारती घोष को जीत मिलती है या नहीं, यह अब 2 मई को ही पता चलेगा.

Also Read: Bengal Election 2021: वृद्धा की मौत पर बिगड़े बोल, किसी की फिसली जुबान तो किसी ने दिया उम्र का हवाला
2016 के डेबरा विधानसभा के परिणाम पर एक नजर

2016 में डेबरा विधानसभा सीट पर टीएमसी का कब्जा था. टीएमसी की सेलिमा खातून को 90773 वोट मिली थी. सेलिमा खातून ने लेफ्ट के जहांगीर शेख को 11908 वोट से हराया था. इस बार टीएसमी से खड़े हुमायूं कबीर फिर से टीएमसी का परचम लहरा पायेंगे, यह अभी लाख टके का सवाल है.

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version