पहली बार जीतकर सदन पहुंचेंगे मुकुल रॉय, नदिया के इस सीट से टॉलीवुट अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी को हराया
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर सीट पर भी रोचक मुकाबला है. यहां बीजेपी के कद्दावर नेता मुकुल रॉय मैदान में है. वहीं रॉय के सामने टीएमसी ने टॉलीवुड एक्टर कौशानी मुखर्जी को कैंडिडेट बनाया है. बता दें कि मुकुल रॉय पहले टीएमसी में ही थे, लेकिन 2019 के चुनाव से पहले वे बीजेपी में आ गए.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता मुकुल रॉय जीत दर्ज की है. रॉय ने यहां से टीएमसी कैंडिडेट और अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी को हराया है. मुकुल रॉय ने इस सीट से 30,330 वोटों से जीत दर्ज की है. कौशानी मुखर्जी हाल ही में टीएमसी में शामिल हुई थी.
जानकारी के अनुसार मुकुल रॉय मतगणना के पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे. मुकुल रॉय पहली बार कोई चुनाव जीतकर सदन पहुंचेंगे. बता दें कि मुकुल रॉय मनमोहन सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. मुकुल रॉय को बंगाल की राजनीति में संगठन के नेता के तौर पर जाना जाता है.
20 साल बाद चुनाव लड़ रहे मुकुल रॉय– बता दें कि 2001 में मुकुल राय ने जगदल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में रॉय को पराजित होना पड़ा था. इसके बाद फिर वो कभी चुनाव नहीं लड़ें. मुकुल रॉय टीएमसी में संगठन के पद पर ही रहे, वहीं 2019 के चुनाव से पहले रॉय बीजेपी में आ गए, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें इस बार चुनावी मैदान में उतारा है.
2016 का परिणाम- सीपीएम के गढ़ रहे इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने 2011 में जीत दर्ज की थी. टीएमसी कैंडिडेट अबनी मोहन ने 2016 में भी कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था. हालांकि इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर टॉलीवुड अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी को टिकट दिया है.
Also Read: नंदीग्राम का संग्राम Mamata Banerjee ने जीता, बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हराया
Posted By: Avinish Kumar Mishra