बंगाल के किसानों को अब मिलेगी ये सहूलियत, CM ममता बनर्जी ने 8 सुफल बांग्ला वाहनों को दिखाई हरी झंडी

किसान मंडी को बेहतर बनाने के प्रयास में ही राज्य सरकार इस दिशा में किसानों को सहूलियत प्रदान कर रही है. वही किसान और मंडी के बीच मौजूद बिचौलिया राज शेष करने के उद्देश्य से ही इन वाहनों को उतारा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 11:45 AM
an image

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के राजकुसुम स्थित किसान मंडी में सोमवार को वर्चुअल रूप से सुफल बांग्ला वाहनों और सुफल बांग्ला हब का उद्घाटन किया गया. इस दौरान 8 सुफल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रतिनिधि के तौर पर पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार और कानून मंत्री मलय घटक मुख्य मौजूद थे.

खेतों से सीधे किसान मंडी तक जाएगी फसलें

कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से ही आज कांकसा के इस किसान मंडी से 8 वहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. इससे इलाके के किसानों को काफी सहूलियत होगी. किसान सीधे तौर पर खेत से अपनी फसलों को किसान मंडी तक इन वाहनों के मार्फत ला सकते हैं. इससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी और उनका खर्च भी नहीं आएगा. यह प्रयास अन्य क्षेत्रों में भी मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. यहां के किसान काफी खुश हैं कि किसान मंडी तक उनकी फसलें सीधे तौर पर आएंगी और उनके फसलों का सटीक दाम भी मिलेगा.

बिचौलियों पर शिकंजा कसने के फिराक में सरकार

बताया जाता है की किसान मंडी को बेहतर बनाने के प्रयास में ही राज्य सरकार इस दिशा में किसानों को सहूलियत प्रदान कर रही है. वही किसान और मंडी के बीच मौजूद बिचौलिया राज शेष करने के उद्देश्य से ही इन वाहनों को उतारा गया है. इन वाहनों के आने से स्थानीय इलाके के किसानों को काफी सहूलियत होगी खेत से मंडी तक सब्जी और अपनी फसलों को किसान मंडी तक लाने में समर्थ होंगे. मंत्रियों ने दावा किया कि इन वाहनों के जरिए सब्जियां किसान मंडी तक आने पर बेचने से किसानों को ज्यादा फायदा होगा. कार्यक्रम के दौरान डीएम एस अरुण प्रसाद, सीपी सुधीर कुमार नीलकांतम एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, दुर्गापुर नगर निगम प्रशासक बोर्ड की चेयरमैन अनिंदिता मुखर्जी,दुर्गापुर एसडीओ सौरभ चटर्जी आदि प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी मौजूद थे.

Exit mobile version